Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के स्टार खिलाड़ी लगातार अपना योगदान दे रहे हैं. सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी इसमें पीछे नहीं रहे, किंग ने भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते ही वो पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर आ गए हैं.
किंग कोहली सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि बतौर फील्डर भी टीम को मदद करते हैं. जिसके कारण ही अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है. कोहली अब लगभग हर मुकाबले में ही कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आते हैं.
There's the breakthrough! ⚡️
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
Mohd. Shami breaks the partnership as Virat Kohli takes his second catch of the innings 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/oMgE8B6IPt
विराट कोहली ने रच दिया इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 2 कैच पकड़ा. पहला कैच उन्होंने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का हर्षित राणा की गेंद पर पकड़ा तो वहीं दूसरा कैच मोहम्मद शमी की गेंद पर जाकेर अली का था. जाकेर अली का कैच पकड़ते ही विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपने 156 Catch पूरे कर लिए.
कोहली ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 156 कैच पकड़े हैं. इस लिस्ट में नंबर 3 पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अपने वनडे करियर में 140 कैच पकड़े थे. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली एक कैच पकड़ते ही इस रेस में सबसे आगे निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ दिया पीछे
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में टॉस जीतकर नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया. एक समय बांग्लादेश की टीम 35 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने वापसी करते हुए 228 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट तो वहीं हर्षित राणा ने 3 विकेट अपने नाम किया. अक्षर पटेल ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, VIDEO: पहले हाथ जोड़कर माफी मांगी, फिर किया ये काम, दुबई में दिल जीत ले गए रोहित शर्मा