---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में 218 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली को ICC ने दिया झटका, रैंकिंग में हुआ नुकसान

ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी दमदार बल्लेबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा किया. इसके बाद भी विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है.

Virat Kohli
Virat Kohli

ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताब अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी की है. इसके बाद भी उनको आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है. विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसके हैं और अब वो पांचवें नंबर पर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैच खेलते हुए 218 रन बनाए और उनका औसत 54.50 का रहा. रोहित शर्मा को फाइनल में खेली पारी का फायदा मिला है और 2 पायदान की छलांग लगाते हुए वो अब नंबर 3 पर पहुंच चुके हैं. 

विराट कोहली की दमदार वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी में जब टीम इंडिया में उतरी थी तो उस समय विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे. आईसीसी टूर्नामेंट में उतरते ही विराट का बल्ला एक बार फिर से रंग में लौटता हुआ नजर आया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए 218 रन बनाए और टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक जड़ टीम को शानदार जीत भी दिलाई.

टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज

आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. टॉप पर टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल हैं. फाइनल में शानदार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा 2 पायदान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को अच्छी बल्लेबाजी करने के चलते वो आईसीसी रैंकिंग में 8 वें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़िए- ऋषभ पंत की बहन की शादी में ये सितारे सजाएंगे महफिल, सोशल मीडिया पर अभी से तस्वीरें वायरल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: धर्मशाला में हुआ ब्लैकआउट? अचानक रद्द हुआ मुकाबला

IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में हो रहा मुकाबला रद्द कर दिया गया है. पढ़ें पूरा मामला

View All Shorts