ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताब अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी की है. इसके बाद भी उनको आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है. विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसके हैं और अब वो पांचवें नंबर पर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैच खेलते हुए 218 रन बनाए और उनका औसत 54.50 का रहा. रोहित शर्मा को फाइनल में खेली पारी का फायदा मिला है और 2 पायदान की छलांग लगाते हुए वो अब नंबर 3 पर पहुंच चुके हैं.
ICC ODI RANKINGS:
No.1 – Shubman Gill.
No.3 – Rohit Sharma.
No.5 – Virat Kohli.
THE DOMINANCE OF TOP 3. 🔥🇮🇳 pic.twitter.com/3bv4LnyBle---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 12, 2025
विराट कोहली की दमदार वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी में जब टीम इंडिया में उतरी थी तो उस समय विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे. आईसीसी टूर्नामेंट में उतरते ही विराट का बल्ला एक बार फिर से रंग में लौटता हुआ नजर आया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए 218 रन बनाए और टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक जड़ टीम को शानदार जीत भी दिलाई.
Shubman Gill – Number 1.
Rohit Sharma – Number 3.
Virat Kohli – Number 5.
Shreyas Iyer – Number 8.
KL Rahul – Number 16.
ONE OF THE GREATEST ODI BATTING UNIT EVER 🤯🔥 pic.twitter.com/5XGxtMB9fp---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2025
टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. टॉप पर टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल हैं. फाइनल में शानदार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा 2 पायदान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को अच्छी बल्लेबाजी करने के चलते वो आईसीसी रैंकिंग में 8 वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़िए- ऋषभ पंत की बहन की शादी में ये सितारे सजाएंगे महफिल, सोशल मीडिया पर अभी से तस्वीरें वायरल