Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को 6 विकेट से मैच जीता दिया. किंग कोहली ने इसके साथ ही वनडे फॉर्मेट में 51वां शतक पूरे कर लिए हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 82 शतक हो चुके हैं. कोहली अभी 2 से 3 साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
अगले 2 से 3 सालों में विराट कोहली के बल्ले से 10 से 15 शतक और देखने को मिल सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का कहना है. इस भारतीय दिग्गज का मानना है कि कोहली अब इस फॉर्म को आगे भी जारी रखने वाले हैं.
अभूतपूर्व विजय, अजेय भारत! 🇮🇳#ChampionsTrophy2025 में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत टीम इंडिया के जज़्बे, मेहनत और जुनून का प्रतिबिंब है।
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 23, 2025
इस शानदार सफलता के लिए टीम भारत और देशवासियों को बधाई। #INDvsPAK pic.twitter.com/zvJOhJqrZg
विराट कोहली के बल्ले से आएंगे और 10 से 15 शतक
मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला वैसे तो एकतरफा रहा, लेकिन कोहली के शतक ने इस मुकाबले को भी यादगार बना दिया. इस शतक के पूरा करने के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कोहली इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे. इसके साथ ही सिद्धू का मानना है कि कोहली अभी अपने इंटरनेशनल करियर में 10 से 15 शतक और जड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Shami Injury Update: शमी की इंजरी पर श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा अपडेट, अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं?
वनडे विश्व कप 2027 तक खेल सकते हैं किंग कोहली
टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली अब सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं. जिसमें भी कोहली टेस्ट फॉर्मेट में फिलहाल बहुत अच्छा नहीं कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर किंग ने फॉर्म हासिल की है, उसे वो अब टेस्ट फॉर्मेट में भी जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं कोहली वनडे फॉर्मेट में 2027 का विश्व कप भी खेल सकते हैं. किंग कोहली ने अगर अगले 2 साल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को खेला तो वो 100 शतकों के पास भी पहुंच सकते हैं. जहां तक जाने के लिए कोहली को अभी 18 शतक और जड़ने होंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन? जिसने लाइव मैच में Flying Kiss देकर बटोरी सुर्खियां