चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इससे पहले 14-17 फरवरी के बीच वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे, जिनमें अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें भाग लेंगी. आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले, यह टीमों के लिए तैयारी का आखिरी मौका होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले से ही पाकिस्तान में मौजूद हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वॉर्म-अप मैचों के लिए अलग-अलग पाकिस्तान शाहीन टीमों के नामों की घोषणा की है.
14 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन की कप्तानी शादाब खान करेंगे. 17 फरवरी को कराची और दुबई में पाकिस्तान शाहीन की दो टीमें मैदान में उतरेंगी. कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद हुरैरा कप्तानी करेंगे. दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद हारिस टीम की अगुवाई करेंगे. 16 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा.
The schedule and squads for the #ChampionsTrophy 2025 warm-ups are out 👀
— ICC (@ICC) February 12, 2025
More ⬇https://t.co/23pqvvKkWH
वॉर्म-अप मैचों का पूरा कार्यक्रम
14 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन बनाम अफगानिस्तान (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
16 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (नेशनल स्टेडियम, कराची)
17 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन बनाम दक्षिण अफ्रीका (नेशनल स्टेडियम, कराची)
17 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन बनाम बांग्लादेश (आईसीसी क्रिकेट अकादमी, दुबई)
चैंपियंस ट्रॉफी की चार टीमें
अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.
रिजर्व प्लेयर- दरविश रसूली, बिलाल सामी.
बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश.
ट्रैवलिंग रिजर्व- क्वेना मफाका
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपने दूसरे ही मुकाबले में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने विश्व के पहले खिलाड़ी
पाकिस्तान शाहीन की टीमें
अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच के लिए पाकिस्तान शाहीन की टीम
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, हुसैन तलत, जहांदाद खान, काशिफ अली, मोहसिन रियाज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अमीर खान, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद इमरान रंधावा और मुहम्मद इरफान खान.
मैच वेन्यू- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म अप मैच के लिए पाकिस्तान शाहीन की टीम
मोहम्मद हुरैरा (कप्तान), अमद बट, फैसल अकरम, हसन नवाज, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मुहम्मद गाजी गोरी, नियाज खान, कासिम अकरम और साद खान.
मैच वेन्यू- नेशनल स्टेडियम, कराची
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच के लिए पाकिस्तान शाहीन की टीम
मोहम्मद हारिस (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल समद, अली रजा, अज़ान अवैस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुबासिर खान, मूसा खान, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सुफियान मोकिम और उसामा मीर.
मैच वेन्यू- आईसीसी अकादमी, दुबई
ये भी पढ़ें:- VIDEO: लाइव मैच में बवाल, Breetzke से भिड़े शाहीन, दूसरे खिलाड़ी ने मारा धक्का, अंपायर की भी नहीं चली!