---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की हार पर अकरम-अफरीदी आमने-सामने, जानें क्या बोले दोनों दिग्गज

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने पर पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ एकतरफा हार के बाद टीम पर जमकर भड़ास निकाला. हालांकि, शाहिद अफरीदी को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने वसीम की टिप्पणी पर पलटवार किया.

Wasim Akram and Shahid Afridi
Wasim Akram and Shahid Afridi

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और एक भी लीग मैच जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने पर फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स पाक टीम की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ एकतरफा हार के बाद टीम पर जमकर भड़ास निकाला. हालांकि, यह बात पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पसंद नहीं आई और उन्होंने वसीम अकरम को करारा जवाब दिया है.

---Advertisement---

वसीम अकरम ने क्या कहा?

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि टीम में बड़े बदलाव किए जाएं. उन्होंने सुझाव दिया कि खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हटाकर युवा और निडर क्रिकेटरों को मौका देना चाहिए, ताकि अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी अभी से शुरू की जा सके.

पाकिस्तान के टीवी शो “ड्रेसिंग रूम” में बोलते हुए अकरम ने कहा, “बस बहुत हो गया! हम सालों से उन्हीं खिलाड़ियों के साथ हारते आ रहे हैं. अब बदलाव की जरूरत है. अगर 5-6 खिलाड़ियों को बाहर करना पड़े, तो करें. अगले छह महीने हार भी गए, तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन नए खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य की टीम तैयार करें.”

---Advertisement---

शाहिद अफरीदी ने किया पलटवार

हालांकि, शाहिद अफरीदी को वसीम अकरम की यह राय पसंद नहीं आई और उन्होंने वसीम की इस टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने माना कि भारत के खिलाफ हार के बाद भावनाओं में बह जाना स्वाभाविक है, लेकिन वह एक साथ 6-7 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने के पक्ष में नहीं हैं.

अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, “मैं वसीम भाई की बातें सुन रहा था. उन्होंने कहा कि 6-7 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना चाहिए. लेकिन मेरा उनसे बस एक सवाल है कि क्या हमारे पास इतने ही क्वालिटी खिलाड़ी बेंच पर मौजूद हैं जो उनकी जगह ले सकें?”

लोग फिर से आलोचना करेंगे: अफरीदी

उन्होंने आगे कहा, “क्या हमारी घरेलू क्रिकेट में इतने टॉप लेवल के खिलाड़ी तैयार हैं? क्या अकादमियों में हमने ऐसे खिलाड़ियों को विकसित किया है? खिलाड़ियों को बाहर करना आसान है, लेकिन उनकी जगह कौन लेगा? अगर हम ऐसा करते भी हैं, तो लोग फिर से इसकी आलोचना करेंगे. PCB कहेगा कि हम वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन जब नई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी, तो फिर से बदलाव की मांग उठेगी.”

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली के बल्ले से होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, इन 7 बड़े रिकॉर्ड पर होगी निगाहें

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.