---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के बाद ऋषभ पंत के घर बजेगी शहनाई, धोनी-कोहली सहित कई दिग्गज आ सकते हैं नजर  

ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. टूर्नामेंट जीतने के बाद अब पंत दुबई से घर लौट चुके हैं. जिसके बाद उनके घर में शहनाई बजने वाली है. उनके घर की शादी में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं.

rishabh pant sister wedding
rishabh pant sister wedding

भारतीय टीम ने Champions Trophy 2025 जीत लिया है. इस टूर्नामेंट में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत भी शामिल थे. हालांकि इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. टूर्नामेंट जीतने के बाद अब पंत दुबई से घर लौट चुके हैं. जिसके बाद उनके घर में शहनाई बजने वाली है. उनके घर की शादी में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं.  

ऋषभ पंत के घर बजेगी शहनाई 

मीडिया से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी जल्द ही मसूरी में होने वाली है. यह शादी समारोह मंगलवार और बुधवार को मसूरी के गुप्त स्थानों पर आयोजित होगा. साक्षी के होने वाले पति का नाम अंकित चौधरी हैं, जो कि पेशे से बिजनेसमैन हैं. दोनों ने 9 साल की डेटिंग लाइफ के बाद पिछले साल जनवरी में सगाई की थी. 

---Advertisement---

 उनकी सगाई में भी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी नजर आए थे. अब शादी में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं. इन तीनों दिग्गजों के अलावा भारतीय टीम के कई और स्टार खिलाड़ी भी इस समारोह में नजर आ सकते हैं. साक्षी ने यूके से अपनी पढ़ाई की है. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती हैं.  

ये भी पढ़ें: ICC Women’s ODI Rankings: ताजा रैंकिंग में इस भारतीय ने टॉप 5 में मारी छलांग, मंधाना का जलवा बरकरार

---Advertisement---

वापसी के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं पंत 

खतरनाक एक्सीडेंट से उबरने के बाद ऋषभ पंत अभी तक दोबारा उस लय में नहीं नज़र आए हैं. खासकर टी20 और वनडे फॉर्मेट में तो अभी पंत की जगह बनती हुई नहीं नजर आ रही है. जिसके कारण ही वो टी20आई टीम से बाहर हो गए हैं और वनडे में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. बहन की शादी के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. जहां पर उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपना कप्तान भी बनाया है. पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने कुल 27 करोड़ रुपए में खरीदा था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका, बदल सकता है किंग कोहली का रोल 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts