Champions Trophy 2025: फाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला? 3 दिग्गजों ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Champions trophy 2025: टीम इंडिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन उसका मुकाबला किससे होगा, इसका फैसला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के नतीजे से होगा.

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है और अपना तीसरा खिताब उठाने से बस एक जीत दूर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, दूसरे फाइनलिस्ट के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में जंग जारी है.
इस मैच की विजेता टीम 9 मार्च को खिताबी मुकाबले में भारत से भिड़ेगी, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले तीन क्रिकेट दिग्गजों ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि फाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा? आइए जानते हैं…
रिकी पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका को बताया मजबूत दावेदार
आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड पर साउथ अफ्रीका को फेवरेट बताया. उन्होंने कहा, “साउथ अफ्रीका एक शानदार टीम है. अगर मैं दोनों टीमों की तुलना करूं, तो मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम में ज्यादा क्लास है. कगिसो रबाडा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, मार्को यानसेन ने पिछले मैच में तीन विकेट झटके थे. उनकी बल्लेबाजी भी मजबूत है, ओपनर रयान रिकेल्टन शानदार फॉर्म में हैं और मिडल ऑर्डर भी काफी मजबूत है. इसलिए मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका की ताकत न्यूजीलैंड से ज्यादा हो सकती है.”
न्यूजीलैंड जीतेगा दूसरा सेमीफाइनल – योगराज सिंह
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने कौन होगा? इस पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. योगराज सिंह ने कहा है कि दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देगी. योगराज सिंह के मुताबिक, फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा और टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी.
माइकल वॉन की भविष्यवाणी
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत के बाद, इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दी. उन्होंने लिखा, “सफेद गेंद क्रिकेट में बाकी दुनिया के लिए समस्या यह है कि भारत के पास एक और टीम है जो खेल सकती है और वो भी उतनी ही अच्छी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इतने करीब लाने की शानदार कोशिश की, लेकिन कई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारत की ताकत बरकरार रही… मेरे लिए यह ट्रॉफी भारत की है.”
The problem for the rest of the world in White ball cricket is that India have another team that could play and they are equally as good … the Aussies to push them so close was a great effort with so many missing … It’s India’s trophy for me … #ChampionsTrophy2025
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 4, 2025
ये भी पढ़ें- Champions Trophy में न्यूजीलैंड ने जड़ा सबसे बड़ा स्कोर, फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका को तोड़ना होगा रिकॉर्ड