Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. अब उनके टीम में नहीं चुने जाने का बड़ा कारण सामने आया है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. अब उन्होंने सफल सर्जरी करवाई है. अस्पताल से संजू की पहली तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन की उंगली टूट गई थी. ऑपरेशन के बाद संजू के आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये हैं कि उनकी रिकवरी में कितना टाइम लगेगा? क्या वो आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ठीक हो पाएंगे? बता दें कि संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं.
Get well soon, Sanju Samson 🤞
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
– Waiting for your heroics in IPL 2025 and Indian Jersey soon. pic.twitter.com/LUIJUYSItt
कैसे टूटी थी संजू की उंगली
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन की उंगली टूटी थी. इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक गेंद सीधे संजू सैमसन की उंगली पर जाकर लगी थी, जिससे वो फ्रैक्चर हो गया था. संजू और जोफ्रा आर्चर दोनों आईपीएल में राजस्थान टीम के हिस्सा हैं. ऐसे में अपनों ने उन्हें गहरा जख्म दिया है.
संजू सैमसन खेलेंगे आईपीएल?
अब सवाल यह उठता है कि क्या संजू सैमसन IPL 2025 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे? मौजूदा हालात और रिपोर्ट्स को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह समय पर रिकवरी कर लेंगे. ऐसे में संभावना है कि वह IPL 2025 में न केवल खेलते नजर आएंगे, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी संभालेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने पूरी सीरीज में सिर्फ 51 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 120 से कम रहा था.
IPL और टीम इंडिया में उनका योगदान
IPL में संजू सैमसन का अब तक का सफर प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 168 मुकाबलों में 4419 रन बनाए हैं. IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 15 पारियों में 531 रन बनाए थे. वहीं, भारतीय टीम की ओर से अब तक उन्होंने कुल 58 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 1471 रन उनके नाम दर्ज हैं।.इनमें 16 वनडे और 42 टी20 मुकाबले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे खिताब! सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा में से किसकी टीम मजबूत?