---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: आखिर क्यों बांग्लादेश की टीम में जगह नहीं बना पाए शाकीब अल हसन, जानें वजह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्सीय टीम ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके पीछे की वजह उनकी गेंदबाजी एक्शन पर लगा बैन है.

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan out of Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्सीय टीम की घोषणा कर दी है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे. बांग्लादेश 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ अपना चैंपियंस ट्रॉफी अभियान शुरू करेगा. हालांकि, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इस टीम में जगह नहीं मिली है. वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका टीम में ना होना बांग्लादेश के लिए भारी पड़ सकता है. तो आखिर क्यों बीसीबी ने शाकिब को टीम में शामिल नहीं किया. आइए जानते हैं..

चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों की जाती है और उनकी स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों को काफी परेशान करती है. शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम में ना शामिल करने के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल, शाकिब के बॉलिंग एक्शन पर बैन लगा हुआ है. वह लगातार दूसरी बार गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट में फेल हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया गया है. हालांकि, बतौर बल्लेबाज वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के योग्य हैं, लेकिन बोर्ड ने उनकी जगह नशुम अहमद को तरहीज दी है जो कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं.

---Advertisement---

गेंदबाजी टेस्ट में दोबारा फेल हुए शाकिब

शाकिब अल हसन पिछले साल भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड चले गए थे. सरे के लिए खेलते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध बताते हुए शिकायत की गई, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि, शाकिब ने अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए इंग्लैंड में एक टेस्ट दिया था, लेकिन वह उसमें असफल रहे. इसके बाद उन्होंने स्वतंत्र जांच के लिए भारत का रुख किया, लेकिन यहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली. गौरतलब है कि गेंदबाजी पर लगा प्रतिबंध हटाने के लिए एक सफल टेस्ट देना अनिवार्य है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान

बीसीबी ने शनिवार को एक बयान में कहा, “इसके परिणामस्वरूप, इंग्लैंड के लफबरो यूनिवर्सिटी के टेस्टिंग सेंटर में हुए प्रारंभिक स्वतंत्र जांच के बाद से जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी पर लगा निलंबन भी लागू रहेगा.”

शाकिब अल हसन का करियर

दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए अब तक 71 टेस्ट में 4609 रन बनाए और 246 विकेट लिए हैं. जबकि 247 वनडे में 7570 रन और 317 विकेट और 129 टी20I में 2551 रन और 149 विकेट लिए हैं. बता दें कि, शाकिब टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मौका

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

ASIAN GAMES IN 2026
क्रिकेट

Asian Games 2026: क्रिकेट का रोमांच दिखेगा या नहीं? हो गया कंफर्म

Asian Games 2026: साल 2026 जापान में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किए जाने का अप्रूवल आ चुका है. साल 2023 में टीम इंडिया ने क्रिकेट में गोल्ड अपने नाम किया था. पढ़ें पूरी खबर

View All Shorts