विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. हाल ही में दोनों ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के साथ फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसी के चलते दोनों ही साल 2026 के टी20 विश्व कप में नजर नहीं आएंगे. साल 2027 में होने वाले विश्व कप तक दोनों खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे इसकी संभावनाएं बहुत कम ही नजर आ रही है. इसी बात का पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर जिक्र किया है. उनके मुताबिक भी दोनों खिलाड़ियों के साथ साथ जडेजा का भी ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है.
विराट और रोहित का सफर होगा खत्म?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2027 वाले विश्व कप तक दोनों खिलाड़ियों की टीम में जगह को लेकर कहा, “2027 विश्व कप अभी बहुत दूर है, मुझे लगता है और खिलाड़ियों को भी लगता होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है. इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि ये तीनों 2027 विश्व कप तक नहीं खेल पाएंगे. सवाल ये है कि क्या भारतीय क्रिकेट इनके बिना चल पाएगा.”
The way captain Rohit Sharma and Virat Kohli having some fun together.🥹❤️
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 14, 2025
The moments 🧿💙 pic.twitter.com/o1FLKu2huN
रोहित के फ्यूचर पर होगी बात
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा से उनके फ्यूचर को लेकर बात करेगी. हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने वनडे करियर को लेकर मैनेजमेंट को चिंता नहीं है. ऐसे में अगर टीम इंडिया अगर टूर्नामेंट जीत जाती है तो ये तीनों दिग्गज वनडे से भी संन्यास लेते हुए नजर आ सकते हैं.
कौन लेगा इनकी जगह?
विराट, रोहित और जडेजा जैसे नाम अगर आपकी टीम से बाहर हो जाते हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि कौन उनकी जगह ले पाएगा. मैनेजमेंट के ऊपर इस खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट ढूंढना भी एक बड़ी चुनौती होगा. चोपड़ा ने कहा कि “अगर सेलेक्टर्स के पास इस खिलाड़ियों के बेहतर विकल्प हैं तब भी उन्हें इस दिशा में जाने के लिए दो बार सोचना होगा.”
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 से पहले इस दिग्गज ने दी अर्शदीप सिंह को चेतावनी, “ये टी20 नहीं है”