Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान? जानें पूरा समीकरण
Champions Trophy 2025: गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सबको चौंका दिया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जबकि अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखा है.
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही अफगान टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वो किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. अब सवाल यह है कि क्या सेमीफाइनल में भारत और अफगानिस्तान की टक्कर हो सकती है? आइए, इस पूरे समीकरण को समझते हैं.
भारत और अफगानिस्तान में होगा सेमीफाइनल?
भारतीय टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. अगर अफगानिस्तान यह मैच जीतता है तो वो 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में इंग्लैंड को हरा दिया, तो वो 5 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगा और अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर रहेगा. यदि भारत अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप रहता है, तो सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप बी की दूसरी टीम से होगा. अगर अफगानिस्तान ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहता है, तो फिर भारत और अफगानिस्तान के बीच एक धमाकेदार सेमीफाइनल देखने को मिल सकता है.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन बनाए, जिसमें इब्राहिम जदरान ने 177 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना सकी और 8 रन से हार गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 120 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 5 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को करारी हार दी थी.
ये भी पढ़ें- CT 2025 ENG vs AFG: इंग्लैंड के लिए ‘काल’ बनी अफगानिस्तानी टीम, टूर्नामेंट से किया बाहर