---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया? जानें क्या कहते हैं समीकरण

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वहीं, सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो सकती है. आइए जानते हैं पूरा गणित.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और सेमीफाइनल की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है. हालांकि, ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले अभी बाकी हैं, लेकिन तीन सेमीफाइनलिस्ट पहले ही तय हो चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए से अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया.

चौथी टीम के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने लगभग सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जो शनिवार को इंग्लैंड से अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलेगी. बस वह इंग्लैंड के खिलाफ 207+ रन के बड़े अंतर से न हारे. अब सवाल यह है कि सेमीफाइनल में भारत का सामना किससे होगा? मौजूदा हालात को देखें तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे?

---Advertisement---

भारत 4 मार्च को खेलेगा सेमीफाइनल मुकाबला

टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची है. अब भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. हालांकि, भारत का सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, ये पहले से तय है.

ICC ने टूर्नामेंट शेड्यूल में बदलाव न करते हुए साफ कर दिया कि भारत ग्रुप स्टेज में किसी भी पोजीशन पर रहे, सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई में ही होगा. लेकिन सामने कौन सी टीम होगी? यह अभी तय नहीं है. इसका फैसला ग्रुप स्टेज के बाकी बचे हुए दो मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर करेगा.

---Advertisement---

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पक्का?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो सकती है. दरअसल, भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा. अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वह ग्रुप ए में टॉप पर रहेगा और ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा. अगर ये तीन चीजें होती हैं, तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर पक्की है.

  1. दक्षिण अफ्रीका 1 मार्च को इंग्लैंड को हरा दे.
  2. भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड को हरा दे.
  3. भारत ग्रुप ए का विजेता बने और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहे.

इस स्थिति में सेमीफाइनल मुकाबले

  • पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • दूसरा सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

दक्षिण अफ्रीका से भी हो सकती है भिड़ंत

भारत का सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका से भी हो सकता है. ऐसा दो सूरतों में होगा – पहला भारत, न्यूजीलैंड से हार जाए और दूसरा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड को हरा दे.

इस स्थिति में समीफाइनल मुकाबले

  • पहला: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • दूसरा: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

इस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के बीच हमेशा से मुकाबला बेहद रोमांचक रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच हुए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 1 जीता है जबकि भारत 2 मौकों पर विजयी हुआ है.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.