Champions Trophy 2025: ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग का जलवा देखने को मिला. रचिन रवींद्र के चोटिल होने के कारण प्लेइंग 11 में शामिल हुए यंग ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. पाकिस्तान की टीम एक समय मुकाबले में आगे निकल रही थी लेकिन विल यंग और टॉम लाथम ने शतक जड़कर न्यूजीलैंड की मुकाबले में वापसी कराई.
कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए विल यंग और टॉम लाथम ने शतक जड़ दिया. जिसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है.
Will Young delivers on the big stage and brings up the first century of the #ChampionsTrophy 2025 🫡#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83LjB8 pic.twitter.com/uZzNqcaLvt
— ICC (@ICC) February 19, 2025
विल यंग और टॉम लाथम का कराची में जलवा
न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो 40 रनों के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद विल यंग और टॉम लाथम ने जिम्मेदारी संभाली और रनों की बारिश कर दी. विल यंग ने 113 गेंदो में 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 1 छक्का भी शामिल था.
इस शतक के साथ ही विल यंग इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा यंग न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने कराची में शतक जड़ा है. यंग के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने जिम्मेदारी संभाली और शतक जड़ दिया. इन दोनों पारियों के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.
Tom Latham scores a brilliant century in the #ChampionsTrophy 2025 opener 💯#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83KLLA pic.twitter.com/MWZAGplCbt
— ICC (@ICC) February 19, 2025
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक
102* – सनथ जयसूर्या, कोलंबो, 2002
107 – विल यंग, कराची, 2025
118* – टॉम लाथम, कराची, 2025
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सभी शतक
102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000
145* – नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, द ओवल, 2004
100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2017
107 – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
118* – टॉम लाथम, कराची, 2025
ये भी पढ़ें: 2237 दिन और 36 पारियां… 2019 के बाद केन विलियमसन संग पहली बार हुआ ऐसा, कराची में नहीं चला बल्ला
चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम पारी में कई शतक
वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117*) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2002
क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009 एस.एफ.
शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102*) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
विल यंग (107) और टॉम लाथम (100*) बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: लाइव मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज हो गया चोटिल