---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: कीवी टीम के 2 खिलाड़ियों ने कराची में मचाया तहलका, शतक जड़कर रच दिया इतिहास

Champions Trophy 2025: ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग का जलवा देखने को मिला. रचिन रवींद्र के चोटिल होने के कारण प्लेइंग 11 में शामिल हुए यंग ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए.

Champions Trophy 2025 Will Young tom latham opening match created history by scoring a century
Champions Trophy 2025 Will Young tom latham opening match created history by scoring a century

Champions Trophy 2025: ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग का जलवा देखने को मिला. रचिन रवींद्र के चोटिल होने के कारण प्लेइंग 11 में शामिल हुए यंग ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. पाकिस्तान की टीम एक समय मुकाबले में आगे निकल रही थी लेकिन विल यंग और टॉम लाथम ने शतक जड़कर न्यूजीलैंड की मुकाबले में वापसी कराई. 

कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए विल यंग और टॉम लाथम ने शतक जड़ दिया. जिसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. 

---Advertisement---

विल यंग और टॉम लाथम का कराची में जलवा 

न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो 40 रनों के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद विल यंग और टॉम लाथम ने जिम्मेदारी संभाली और रनों की बारिश कर दी. विल यंग ने 113 गेंदो में 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. 

---Advertisement---

इस शतक के साथ ही विल यंग इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा यंग न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने कराची में शतक जड़ा है. यंग के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने जिम्मेदारी संभाली और शतक जड़ दिया. इन दोनों पारियों के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक 

102* – सनथ जयसूर्या, कोलंबो, 2002

107 – विल यंग, ​​कराची, 2025

118* – टॉम लाथम, कराची, 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सभी शतक

102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000

145* – नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, द ओवल, 2004

100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2017

107 – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

118* – टॉम लाथम, कराची, 2025 

ये भी पढ़ें: 2237 दिन और 36 पारियां… 2019 के बाद केन विलियमसन संग पहली बार हुआ ऐसा, कराची में नहीं चला बल्ला

चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम पारी में कई शतक

वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117*) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2002

क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006

शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009 एस.एफ.

शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102*) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017

विल यंग (107) और टॉम लाथम (100*) बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: लाइव मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज हो गया चोटिल

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts