टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ 1 साल के अंदर ही 2 आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. लगातार मिल रही सफलता के बाद भी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से खुश नहीं हैं. पांड्या ने अब अगले आईसीसी इवेंट जीतने की भी तैयारी शुरू कर दी है.
Hardik Pandya is not done just yet, as he reveals his ambitions of winning more for India 🏆🎯
Read more 🔽https://t.co/IVtwwjrOad---Advertisement---— ICC (@ICC) March 12, 2025
हार्दिक पांड्या ने शुरू की अगले आईसीसी इवेंट की तैयारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ ऐसा नहीं है. ट्रॉफी जीतने के बाद आईसीसी को दिए इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी हो गई, अगला लक्ष्य भारत में ICC T20 विश्व कप जीतना है.’ आईसीसी का अगला बड़ा इवेंट टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया फिलहाल चैंपियन टीम है, ऐसे में भारत अगले साल टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया फिलहाल अपने टी20आई टीम में बदलाव करती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई इन 4 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर सकती है बाहर
सूर्या की जगह पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
मौजूदा समय में टी20आई फॉर्मेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ रहे हैं. कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन खराब हो गया है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही हैं की गौतम गंभीर जल्द ही टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पांड्या ने इससे पहले टी20आई फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी की हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया है. जिसके कारण ही वो अगले कप्तानी की रेस में फिलहाल सबसे आगे नजर आ रहे हैं.