Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया और तीसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और बिना कोई मैच गंवाए खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत में जश्न का माहौल है और दुनिया भर से टीम इंडिया को इस जीत की बधाई मिल रही है.
वहीं, अब फैंस के मन में सवाल है कि दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम अपने देश कब लौटेगी? क्या 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी कोई रोड शो का आयोजन होगा? क्या टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी? तो चलिए हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देते हैं.
कब भारत लौटेगी टीम इंडिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम आज यानी 10 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटेगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप में भारत आएंगे. दुबई से रवाना होने के बाद टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर शाम 7.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, जबकि रोहित शर्मा 8.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहीं, खबर है कि विराट कोहली इंग्लैंड जाएंगे. हालांकि, वह भारत भी आ सकते हैं.
PM मोदी से मिलेगी भारतीय टीम?
बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी ऐसा हुआ था, जब टीम इंडिया ने दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात की थी. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रोड शो का होगा आयोजन?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम ने मुंबई में रोड शो किया था, जहां फैंस की भारी भीड़ देखने को मिला था. हालांकि, अभी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के रोड शो को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: फाइनल में रवींद्र जडेजा को मिले 2-2 मेडल, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह