IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने भले ही टॉस हारा हो लेकिन मैच पर भारत की पकड़ मजबूत नजर आ रही है. इस मैच को देखने के लिए कई दिग्गज और बड़े नाम दुबई के स्टेडियम में पहुंचे हैं. स्टार लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी मैच देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान वो एक एक मिस्ट्री गर्ल के साथ बैठे हुए मैच का लुत्फ लेते हुए दिखाई दिए। चहल को मिस्ट्री गर्ल के साथ देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
Yuzvendra Chahal with his gf ?#INDvsNZ pic.twitter.com/nSOIZWzRmY
---Advertisement---— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) March 9, 2025
धनश्री वर्मा से हुआ है तलाक
युजवेंद्र चहल की लाइफ बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर है. हाल ही में उनका और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है. 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन उनकी शादी केवल 4 साल तक ही टिक पाई और फरवरी 2025 में दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए.
लो चहल भाई ने धनश्री वर्मा की बूटी पर मुत दिया 🤣🤣😂😂🔥
चहल भाई के लिए एक लाइक तो बनता है।#INDvsNZ #chahal pic.twitter.com/z3SuDLD4j8---Advertisement---— SSCUNCOVERED (@SSCUNCOVERED4U) March 9, 2025
कौन है मिस्ट्री गर्ल?
मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तभी कैमरामैन ने कैमरा चहल की तरफ घुमा दिया. वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ बैठे हुए दिखा दिए. तलाक के तुरंत बाद उन्हें मिल्ट्री गर्ल के साथ देख फैंस के मन में हलचल तेज हो गई है और उन्हें चहल की नई गर्ल्फ्रेंड होने की बात भी कह रहे हैं. हालांकि अभी तक मिस्ट्री गर्ल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है और उनका चहल के साथ क्या रिश्ता है इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़िए- IND vs NZ Final: मैदान पर उतरते ही रोहित-विराट ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जिसका सपना देखता है हर क्रिकेटर