---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 5 खिलाड़ी बनेंगे गेम चेंजर, सेमीफाइनल में भारत की बदलेंगे किस्मत!

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही बदले की लड़ाई को लेकर पूरी तरह से तैयार है. वैसे तो जीत के लिए भारतीय टीम को हर डिपार्टमेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा, लेकिन खासतौर से भारतीय टीम के 5 सूरमा इस मैच में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. जिनका अगर प्रदर्शन देखने को मिला तो भारत की जीत पक्की समझो.

Team India Trump Card

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. वैसे तो इस मैच को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की चाबी कहा जा सकता है लेकिन भारतीय टीम के लिए ये मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम से बदले का मौका बनकर सामने आया है. क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया ही थी जिसने 2023 के वन-डे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब तोड़ा था.

अगर भारतीय टीम मंगलवार को ये काम अंजाम देती है तो इस बार ट्रॉफी जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया का टूटेगा. बताने की ज़रूरत नहीं कि सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हर डिपार्टमेंट में अच्छा खेल दिखाना होगा. लेकिन फिर भी खासतौर से टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी इस मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

---Advertisement---

विराट कोहली

बिना किसी संदेह भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में विराट कोहली जीत की सबसे बड़ी उम्मीद रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टूर्नामेंट में भी विराट इस बार अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे लीग मैच में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी. कहना गलत नहीं होगा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट का बल्ला बोला तो भारतीय टीम की जीत तय होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर की खेली 47 वन-डे पारियों में विराट 53.8 की औसत से 2367 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 8 शतक भी देखने को मिले हैं.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बेखौफ और आक्रामक बल्लेबाज़ी का अंदाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. रोहित अगर भारत को तेज़ और सधी हुई शुरूआत देने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में वापसी काफी मुश्किल होगी. वैसे एक कप्तान के तौर पर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं रहे हैं और 5 में से सिर्फ 1 वन-डे मैच में जीत हासिल कर पाए हैं. फिर भी एक बल्लेबाज़ के तौर पर रोहित ऑस्ट्रेलिया को बतौर विरोधी खासा पसंद करते हैं. रोहित ने अपने वन-डे करियर में बनाए 3 दोहरे शतकों में से एक दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ बनाया था. अपने वन-डे करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 45 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2379 रन बनाए हैं, वहीं 209 के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 58.02 की औसत से 8 शतक और 9 अर्द्धशतक भी बनाए हैं.

---Advertisement---

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ी के मोर्चे की अगुवाई करेंगे. मोहम्मद शमी वन-डे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. हालांकि दुबई की कंडीशंस तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ज्यादा मुफीद नहीं लेकिन शमी की सही लाइन और लेंथ किसी भी पिच पर विरोधी टीम को सदमे में ला सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने 5-5 विकेट झटककर ये ट्रेलर दिखाया भी था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे करियर में शमी के आंकड़े भी अच्छे हैं. करियर में खेले 25 मुकाबलों में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 5/51 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 39 विकेट ले चुके हैं.

वरुण चक्रवर्ती

भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपनी फिरकी के चक्रव्यूह से शानदार जीत दिलाने वाले वरुण चक्रवर्ती का भी सेमीफाइनल में खेलना तय माना जा रहा है. वरुण ने पिछले ही मैच में 5-5 विकेट हासिल कर अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि वरुण से ज्यादा वन-डे मैच नहीं खेले हैं और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यही एक्स फैक्टर भी रहेगा. उनकी मिस्ट्री स्पिन दुबई की कंडीशंस में भारत को फाइनल का टिकट दिला सकती है.

हार्दिक पांड्या

कहना गलत नहीं होगा कि आईसीसी इवेंट्स में हार्दिक पांड्या भारत के लिए बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं. चाहे गेंद से मोर्चा संभालने की बात हो या फिर ज़रूरत के वक्त कम गेंदों पर आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम की डूबती नैय्या को पार लगाने की. हार्दिक का ऑलराउंड खेल टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा एक्स फैक्टर है. टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के भी फाइनल में वो हार्दिक ही थे जिन्होंने दबाव में लम्हों में आखिरी और निर्णायक ओवर फेंका था. चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक का बल्ला भी बोल रहा है और गेंद की रफ्तार भी दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक भारतीय फैंस की उम्मीदों को अपने खेल से निर्णायक मुकाम दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- एशिया कप के आयोजन के लिए आया नया नाम, INDIA-UAE नहीं ये देश बनेगा मेज़बान?

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.