दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया था. इस जीत के 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक फैंस खुशियां मना रहे हैं. इस बीच अब भारतीय डाक घर ने भी टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट करने का अलग अंदाज ढूंढ लिया है. जिसके कारण ही भारतीय डाक घर में अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की एंट्री हो गई है. इस जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.

भारतीय डाक घर में चैंपियंस ट्रॉफी की हुई धमाकेदार एंट्री
महाराष्ट्र सर्किल के हेड पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ सिंह ने 9 मार्च को भारतीय टीम को मिली जीत को सम्मानित करने के लिए स्पेशल रद्दीकरण डाक चिन्ह का अनावरण किया है. जिसका प्रयोग डाक टिकटों और स्टेशनरी के दोबारा यूज को रोकने के लिए किया जाता है. भारतीय डाक की स्पेशल प्रेस रिलीज के अनुसार टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए स्पेशल रद्दीकरण डाक चिन्ह को जारी किया गया है.
इसे मंगलवार को मुंबई जनरल पोस्ट ऑफिस ने जारी किया है. रद्दीकरण डाक चिन्ह में टीम इंडिया की जीत को सराहा गया है. इसके अलावा स्पेशल चिन्ह को टीम इंडिया के फैंस अपने पास याद के तौर पर भी रख सकते हैं. इसे जारी करने के लिए मुंबई जीपीओ में फंक्शन रखा गया था. जहां पर मुंबई क्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल सुचिता जोशी, महाराष्ट्र पोस्टल सर्विस के डायरेक्टर (मेल और बिजनेस विकास) मनोज कुमार के साथ अन्य सम्मानित व्यक्ति, अधिकारी और क्रिकेट फैंस भारतीय खेलों के लिए इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: देश नहीं पैसा जरूरी! इन 5 खिलाड़ियों ने IPL के लिए छोड़ दी T20 सीरीज
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में किया था शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस आईसीसी इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम ने अपने सभी 5 मुकाबलों में बेहद आसानी से जीत दर्ज की थी. गेंद और बल्ले दोनों से ही भारतीय खिलाड़ियों ने एक अलग ही छाप छोड़ी है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराया था. टीम इंडिया ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को कब्जा किया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के बाद ऋषभ पंत के घर बजेगी शहनाई, धोनी-कोहली सहित कई दिग्गज आ सकते हैं नजर