टीम इंडिया जीत से 17 रन दूर है. 46.1 ओवर में भारत ने 5 विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं.
Champions Trophy 2025, IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन मिल गया है. 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड ने फाइनल में 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया. जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 76 रनों की अहम पारी खेली. भारत ने आखिरी बार 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी, अब पूरे 12 साल बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गंगनम डांस किया. अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की डांस करते हुए तस्वीरें वायरल हैं.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG---Advertisement---— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
पिछली बार 2017 में टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई गलती नहीं की. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के नाम अब सबसे ज्यादा 3 टाइटल हो चुके हैं.
रोहित ने 9 महीने के भीतर जीता दूसरा खिताब
पिछले 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है. इससे पहले रोहित ने 2024 में साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था.
THE UNBEATEN SKIPPER!
— Cricket.com (@weRcricket) March 9, 2025
ICC trophies won by Captain Rohit Sharma
ICC T20 World Cup 2024: 8-0
ICC Champions Trophy 2025: 5-0#INDvsNZ | #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/6p0RYAHKPs
CHAMPIONS AGAIN!
— Cricket.com (@weRcricket) March 9, 2025
Champions Trophy winners overs the years
1998 – South Africa
2000 – New Zealand
2002 – India & Sri Lanka
2004 – West Indies
2006 – Australia
2009 – Australia
2013 – India
2017 – Pakistan
2025 – India#INDvsNZ pic.twitter.com/z9KVp0wPNG
टीम इंडिया को 203 रनों पर 7वां झटका लगा है. अक्षर पटेल 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने लॉन्ग ऑफ पर फंसाया. अक्षर गलत शॉट खेलकर आउट हुए. अभी भी टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है.
India is in a tough spot now!! Axar Patel gone for 29 with an unnecessary shot down the ground!Gautam Gambhir disappointed!#championstrophy2025 #indvsnz #icc #championstrophyfinal #axarpatel pic.twitter.com/ZS1Pw5kJYq
— Bharat Brahmand (@BharatNBrahmand) March 9, 2025
टीम इंडिया को 5वां झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर 183 रनों के स्कोर पर 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. अभी टीम इंडिया को जीत के लिए 69 गेंदों पर 68 रनों की जरूरत है.
श्रेयस अय्यर को 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान मिला है. वो 38 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाना चाहा था, लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ, हालांकि फील्डर काइल जैमिंसन ने कैच छोड़ दिया. यह सरल कैच था, इस तरह अय्यर को जीनदान मिला है.
टीम इंडिया को 122 रनों पर तीसरा बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. अभी भारत को जीत के लिए 130 रनों की जरूरत है. भारत ने 17 रनों के भीत 3 विकेट खो दिए हैं.
106 रनों के स्कोर पर बैक टू बैक 2 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया संभल गई है. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 10 रनों की साझेदारी हो गई है. हालांकि रनों की रफ्तार कम हुई है. रोहित शर्मा 71 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं.
CAPTAIN ROHIT SHARMA ⚡- Deserves a huge appreciation for the knock. pic.twitter.com/btQq8SM67k
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
फाइनल में शानदार बल्लेबजी कर रहे रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए हैं. वो इस वक्त 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को बैक टू बैक 2 बड़े झटके लग चुके हैं. पहले 19वें ओवर में शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर क्रीज पर आने वाले विराट पहली ही गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के सामने LBW हुए. इस तरह फाइनल में कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत ने 106 रनों पर 2 विकेट खो दिए हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. 252 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 105 रनों पर पहला विकेट खोया. शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें मिचेल सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए अद्भुत कैच लिया.
रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 41 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक जड़ा है. लंबी पारी की तरफ बढ़ रहे रोहित
TEAM SCORE IS JUST 65 & ROHIT COMPLETED FIFTY IN THE FINAL 🤯 pic.twitter.com/h9nzLnrz74— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इससे पहले उन्होंने 2023 विश्व कप में 47 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. पारी के 8 वें ओवर में उन्होंने एक छक्का और 3 चौके जड़ते हुए नॉथन स्मिथ को 18 रन ठोके.
ROHIT SHARMA SHOW IN THE CT FINAL. pic.twitter.com/hO6TAd2smb— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 7.2 ओवरों में टीम इंडिया ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. रोहित शर्मा 32 गेंदों में 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
6 रन के निजी स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला पहला जीवनदान. डेरिल मिशेल ने छोड़ा कैच. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 45 रन
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. पहले 5 ओवरों में भारत ने बिना कोई विकेट गवाए 31 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 21 गेंदों में 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
252 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया ने पहले ओवर में 9 रन बनाए हैं, जिसमें रोहित शर्मा का एक छक्का शामिल है, जो उन्होंने पहली ही गेंद पर उड़ाया.
Just Rohit Sharma things 😉 pic.twitter.com/xBruLbbMiX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 9, 2025
टीम इंडिया 252 रनों का पीछा कर रही है. क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी आ गई है. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का ठोककर टीम का खाता खोला. यह शॉट पिच गेंद थी, जिन्हें उन्होंने दर्शक दीर्घा में भेज दिया.
2ND BALL SIX BY ROHIT SHARMA. 🔥 pic.twitter.com/0OfdVZesIU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
भारतीय टीम ने कमाल बॉलिंग की. स्पिनर्स ने 38 ओवर डाले और कुल 5 विकेट निकाले. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले, एक शिकार रवींद्र जडेजा ने भी किया.
New Zealand set India a target of 252 to win the ICC Champions Trophy 🎯https://t.co/hlOXjQx6aw | #indvnz pic.twitter.com/pRz70j7LE6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2025
फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 63 जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 34 जबकि रचिन रविंद्र के बल्ले से 37 रन निकले.
49वें ओवर में न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा है. न्यूजीलैंड ने 49 ओवर तक 7 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड का छठवां विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल 63 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. न्यूजीलैंड ने 211 रनों पर अपना छठा विकेट खोया है. यह पारी का 46वां ओवर है. अब मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसबेल क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी यह मैच देखने दुबई गए हुए हैं. वो स्टैंड में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे. चहल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस पूछ कर रहे हैं कि क्या चहल की यह नई गर्लफ्रेंड है.
Chahal watching Champions Trophy final in Dubai. pic.twitter.com/yWz2O4qFqu
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
न्यूजीलैंड ने 45वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल 52 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 200 रन बना इे हैं. अभी 5 ओवर का रोमांच बचा हुआ है.
42 ओवरों का खेल पूरा होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं. अभी 8 ओवर का खेल बाकी है.डेरिल मिचेल 50 जबकि माइकल ब्रेसबेल 6 रनों पर नाबाद हैं.
ग्लेन फिलिप्स 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया. वहीं दूसरे छोर पर खड़े डेरिल मिचेल ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.
4 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की पारी संभल गई है. ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल से बीच 40 प्लस रनों की साझेदारी हो गई है. 35 ओवरों का खेल होने तक कीवी टीम ने 4 विकेट खोकर 150 का स्कोर पार कर लिया है.
30 ओवर का खेल पूरा हो गया है. कीवी टीम स्पिन के जाल में फंसी हुई है. रोहित शर्मा लगातार स्पिनर्स से बॉलिंग करा रहा है. 30 ओवरों तक न्यूजीलैंड 4 विकेट खोकर 135 रन बना चुका है. अभी क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड को 108 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लग गया है. रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को LBW किया. लैथम ने 30 गेंदों पर 14 रन बनाए. 4 विकेट खोकर कीवी टीम मुश्किल में आ गई है. वहीं मैच में टीम इंडिया ने पकड़ बना ली है.
न्यूजीलैंड ने बढ़िया शुरुआत करते हुए 7.4 ओवरों में 57 रन बना लिए थे. इसके बाद भारत ने 57 रनों पर पहला विकेट गिराया. फिर बैक टू बैक 2 बड़े विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है. 15 ओवर के बाद कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं.
The spin strangle has taken hold, and Jadeja gets the fourth wicket ☝️Tom Latham is dismissed lbw for 14 after an unsuccessful review - New Zealand 108/4#indvnz #championstrophy pic.twitter.com/aKbCFfWRuw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2025
https://x.com/StarSportsIndia/status/1898678031474176320
दुबई में टीम इंडिया ने बैक टू बैक तीन विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है. पहले विल यंग को वरुण ने LBW किया, फिर रचिन रविंद्र को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड किया. अब एक बार फिर कुलदीप ने कमाल किया और केन विलियमसन को भी चलता किया. केन 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने 75 रनों पर तीसरा विकेट खोया.
GONE! Chakra-vyuh 🔛🔝! 💥#varunchakaravarthy breaks a solid opening stand & releases the pressure for #teamindia! 🙌🏻#championstrophyonjiostar FINAL 👉 #indvnz | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/xldE9K61jb
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
न्यूजीलैंड को दूसरा बड़ा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन को मैजिक बॉल पर क्लीन बोल्ड किया. रचिन ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए.
.@imkuldeep18 right on the money. Picks up his second wicket as Kane Williamson is caught and bowled for 11 runs 👏👏Live - https://t.co/OlunXdzr5n #indvnz #championstrophy #final pic.twitter.com/cddLceHDWz
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
न्यूजीलैंड को 57 रनों पर पहला झटका लगा है. कीवी ओपर विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने lbw किया. वो 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड को 57 रनों पर पहला झटका लगा है. कीवी ओपर विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने lbw किया. वो 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए.
Where there's W̶i̶l̶l̶Varun, there's a wicket! 🤩👊1️⃣st breakthrough, C'mon 🇮🇳! 🔥📸: Jio Hotstar | #playbold ್ಮRCB #ct2025 #nzvind pic.twitter.com/Hgc0GKh8Eh
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 9, 2025
रचिन रविंद्र को 2 जीवनदान मिल चुके हैं. पहले 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने कैच छोड़ा, फिर 8वें ओवर की पहली गेंद पर डीप मिड विकेट पर श्रेयस अय्यर कैच नहीं ले पाए.
Another catch drop. This was really tough. Shreyas Iyer tried his best 😢 pic.twitter.com/ksO3FMnc0T
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 9, 2025
न्यूजीलैंड ने 7 ओवरों में बिना कोई विकेट के 51 रन बना लिए हैं. रचिन 21 गेंदों पर 29 जबकि विल यंग 21 गेदों पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
रचिन रविंद्र को जीवनदान मिला है. 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने फॉलो थ्रू कैच छोड़ दिया. हालांकि यह कैच आसान नहीं था. जिस समय रचिन को जीवनदान मिला उस वक्त वो 28 रनों पर खेल रहे थे.
Mohammed Shami dropped a tough chance of Rachin Ravindra. pic.twitter.com/5bOut9n3Rp
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
कीवी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे रचिन रविंद्र ने गियर बदल दिया है. हार्दिक पांड्या के ओवर में उन्होंने 16 रन बनाए. यह पारी का चौथा ओवर था. 5 ओवर का खेल पूरा होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं. रचिन 14 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. विल यंग 9 रनों पर नाबाद हैं.
🚨 MOST RUNS IN CT 2025 🚨Rachin Ravindra scored the Most Runs by a Batter in ICC Champions Trophy 2025. [JioHotstar] pic.twitter.com/btLv1bE9qJ
— CricketGully (@thecricketgully) March 9, 2025
फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पहला ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 4 रन दिए. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 12वां टॉस हारे हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी की. वहीं भारतीय टीम लगातार 15वां टॉस हारी है.
TEAM INDIA & CHAMPIONS TROPHY IN A SINGLE PICTURE.- What a frame. 🇮🇳 pic.twitter.com/UKqOkLjpqr
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा 'हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, जैसा कि हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था. हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है. जाहिर है कि कुछ नीली शर्ट, शानदार माहौल, शानदार मैदान की उम्मीद थी. टीम में मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है, हेनरी चोटिल हैं.
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा 'हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी की है, अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है, इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है. हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है.. पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे ICC टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। टीम में कोई बदलाव नहीं है.
Another toss doesn't go India's way!A big blow for New Zealand with Matt Henry ruled out Live coverage: https://t.co/hlOXjQxE04 #championstrophy pic.twitter.com/ncXa4snsiE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2025
दुबई में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी. पिछले मैच में भारत को 44 रन से जीत मिली थी. टीम इंडिया ने यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है. टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली, वहीं एक मैच टाई रहा. यहां स्लो पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है. चोट के कारण मेट हेनरी नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह नॉथन स्मिथ को मौका दिया गया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
A look at #teamindia's Playing XI for the #championstrophyfinal 🔽#championstrophy | #indvsnz pic.twitter.com/c2a79C0ZXQ
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 9, 2025
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ
इस सीजन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले मैट हेनरी फाइनल नहीं खेल रहे हैं. वो कंधे की चोट से परेशान हैं. उनकी जगह नाथन स्मिथ की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.
भारत और न्यूजीलैंड अब तक चार बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में आमने-सामने आ चुके हैं. इन चार में से तीन बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की, जबकि भारत को सिर्फ एक जीत मिली है.
NEW ZEALAND HAVE ARRIVED FOR THE CT FINAL IN DUBAI. pic.twitter.com/AHZWBJQ2ID
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे, जबकि भारत ने 43वें ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई हो सकती है. ऐसे में हाई-स्कोरिंग मुकाबले की संभावना कम लग रही है.
PITCH FOR THE CHAMPIONS TROPHY FINAL ⚡ pic.twitter.com/pbm1vlvtJ6
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
Updated By