---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025, IND vs NZ: दुबई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीता खिताब

IND vs NZ Final Highlights: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर में हासिल कर लिया. इसी के साथ भारतीय टीम तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025, IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन मिल गया है. 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड ने फाइनल में 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया. जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 76 रनों की अहम पारी खेली. भारत ने आखिरी बार 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी, अब पूरे 12 साल बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गंगनम डांस किया. अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की डांस करते हुए तस्वीरें वायरल हैं.

पिछली बार 2017 में टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई गलती नहीं की. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के नाम अब सबसे ज्यादा 3 टाइटल हो चुके हैं.

रोहित ने 9 महीने के भीतर जीता दूसरा खिताब

पिछले 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है. इससे पहले रोहित ने 2024 में साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था.

---Advertisement---

21:35 (IST) 9 Mar 2025
जीत के करीब टीम इंडिया

टीम इंडिया जीत से 17 रन दूर है. 46.1 ओवर में भारत ने 5 विकेट खोकर 232 रन बना लिए हैं.

21:16 (IST) 9 Mar 2025
अक्षर पटेल 29 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 203 रनों पर 7वां झटका लगा है. अक्षर पटेल 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने लॉन्ग ऑफ पर फंसाया. अक्षर गलत शॉट खेलकर आउट हुए. अभी भी टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है.

21:02 (IST) 9 Mar 2025
अय्यर 48 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 5वां झटका लग गया है. श्रेयस अय्यर 183 रनों के स्कोर पर 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. अभी टीम इंडिया को जीत के लिए 69 गेंदों पर 68 रनों की जरूरत है.

20:51 (IST) 9 Mar 2025
अय्यर को मिला जीवनदान

श्रेयस अय्यर को 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान मिला है. वो 38 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाना चाहा था, लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ, हालांकि फील्डर काइल जैमिंसन ने कैच छोड़ दिया. यह सरल कैच था, इस तरह अय्यर को जीनदान मिला है.

20:14 (IST) 9 Mar 2025
रोहित 76 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 122 रनों पर तीसरा बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. अभी भारत को जीत के लिए 130 रनों की जरूरत है. भारत ने 17 रनों के भीत 3 विकेट खो दिए हैं.

20:02 (IST) 9 Mar 2025
शतक की तरफ बढ़ रहे रोहित

106 रनों के स्कोर पर बैक टू बैक 2 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया संभल गई है. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 10 रनों की साझेदारी हो गई है. हालांकि रनों की रफ्तार कम हुई है. रोहित शर्मा 71 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं.

20:00 (IST) 9 Mar 2025
रोहित के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी

फाइनल में शानदार बल्लेबजी कर रहे रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए हैं. वो इस वक्त 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:52 (IST) 9 Mar 2025
टीम इंडिया को बैक टू बैक 2 बड़े झटके

टीम इंडिया को बैक टू बैक 2 बड़े झटके लग चुके हैं. पहले 19वें ओवर में शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर क्रीज पर आने वाले विराट पहली ही गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के सामने LBW हुए. इस तरह फाइनल में कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत ने 106 रनों पर 2 विकेट खो दिए हैं.

19:49 (IST) 9 Mar 2025
टीम इंडिया को पहला झटका

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. 252 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 105 रनों पर पहला विकेट खोया. शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें मिचेल सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए अद्भुत कैच लिया.

19:17 (IST) 9 Mar 2025
रोहित ने खेली कप्तानी पारी

रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 41 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक जड़ा है. लंबी पारी की तरफ बढ़ रहे रोहित

TEAM SCORE IS JUST 65 & ROHIT COMPLETED FIFTY IN THE FINAL 🤯 pic.twitter.com/h9nzLnrz74— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2025
19:16 (IST) 9 Mar 2025
आईसीसी फाइनल में रोहित का सबसे बड़ा स्कोर

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इससे पहले उन्होंने 2023 विश्व कप में 47 रन बनाए थे.

19:10 (IST) 9 Mar 2025
स्मिथ के ओवर में ठोके 18 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. पारी के 8 वें ओवर में उन्होंने एक छक्का और 3 चौके जड़ते हुए नॉथन स्मिथ को 18 रन ठोके.

ROHIT SHARMA SHOW IN THE CT FINAL. pic.twitter.com/hO6TAd2smb— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
19:06 (IST) 9 Mar 2025
टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार

कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 7.2 ओवरों में टीम इंडिया ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. रोहित शर्मा 32 गेंदों में 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

19:04 (IST) 9 Mar 2025
मिशेल ने छोड़ा गिल का कैच

6 रन के निजी स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला पहला जीवनदान. डेरिल मिशेल ने छोड़ा कैच. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 45 रन

18:57 (IST) 9 Mar 2025
टीम इंडिया की बेहतरीन शुरुआत

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. पहले 5 ओवरों में भारत ने बिना कोई विकेट गवाए 31 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 21 गेंदों में 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

18:36 (IST) 9 Mar 2025
पहले ओवर में बने 9 रन

252 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया ने पहले ओवर में 9 रन बनाए हैं, जिसमें रोहित शर्मा का एक छक्का शामिल है, जो उन्होंने पहली ही गेंद पर उड़ाया.

18:32 (IST) 9 Mar 2025
क्रीज पर रोहित-गिल की जोड़ी

टीम इंडिया 252 रनों का पीछा कर रही है. क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी आ गई है. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का ठोककर टीम का खाता खोला. यह शॉट पिच गेंद थी, जिन्हें उन्होंने दर्शक दीर्घा में भेज दिया.

18:06 (IST) 9 Mar 2025
भारत के लिए स्पिनर ने दिखाया जलवा

भारतीय टीम ने कमाल बॉलिंग की. स्पिनर्स ने 38 ओवर डाले और कुल 5 विकेट निकाले. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले, एक शिकार रवींद्र जडेजा ने भी किया.

18:06 (IST) 9 Mar 2025
भारत को मिला 252 रनों का टारगेट

फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 63 जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 34 जबकि रचिन रविंद्र के बल्ले से 37 रन निकले.

17:54 (IST) 9 Mar 2025
49वें ओवर में गिरा 7वां विकेट

49वें ओवर में न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा है. न्यूजीलैंड ने 49 ओवर तक 7 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं.

17:38 (IST) 9 Mar 2025
डेरिल मिचेल 63 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड का छठवां विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल 63 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. न्यूजीलैंड ने 211 रनों पर अपना छठा विकेट खोया है. यह पारी का 46वां ओवर है. अब मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसबेल क्रीज पर मौजूद हैं.

17:34 (IST) 9 Mar 2025
मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे चहल

टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी यह मैच देखने दुबई गए हुए हैं. वो स्टैंड में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे. चहल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस पूछ कर रहे हैं कि क्या चहल की यह नई गर्लफ्रेंड है.

17:31 (IST) 9 Mar 2025
न्यूजीलैंड ने 45वें ओवर में 200 रन पूरे

न्यूजीलैंड ने 45वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल 52 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 200 रन बना इे हैं. अभी 5 ओवर का रोमांच बचा हुआ है.

17:21 (IST) 9 Mar 2025
42 ओवर तक स्कोर 178/5

42 ओवरों का खेल पूरा होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं. अभी 8 ओवर का खेल बाकी है.डेरिल मिचेल 50 जबकि माइकल ब्रेसबेल 6 रनों पर नाबाद हैं.

17:20 (IST) 9 Mar 2025
ग्लेन फिलिप्स 35 रन बनाकर आउट

ग्लेन फिलिप्स 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया. वहीं दूसरे छोर पर खड़े डेरिल मिचेल ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

16:47 (IST) 9 Mar 2025
न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार

4 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की पारी संभल गई है. ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल से बीच 40 प्लस रनों की साझेदारी हो गई है. 35 ओवरों का खेल होने तक कीवी टीम ने 4 विकेट खोकर 150 का स्कोर पार कर लिया है.

16:36 (IST) 9 Mar 2025
30 ओवर का खेल पूरा

30 ओवर का खेल पूरा हो गया है. कीवी टीम स्पिन के जाल में फंसी हुई है. रोहित शर्मा लगातार स्पिनर्स से बॉलिंग करा रहा है. 30 ओवरों तक न्यूजीलैंड 4 विकेट खोकर 135 रन बना चुका है. अभी क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल मौजूद हैं.

16:16 (IST) 9 Mar 2025
न्यूजीलैंड को 108 रनों पर चौथा झटका

न्यूजीलैंड को 108 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लग गया है. रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को LBW किया. लैथम ने 30 गेंदों पर 14 रन बनाए. 4 विकेट खोकर कीवी टीम मुश्किल में आ गई है. वहीं मैच में टीम इंडिया ने पकड़ बना ली है.

15:43 (IST) 9 Mar 2025
टीम इंडिया की बढ़िया वापसी

न्यूजीलैंड ने बढ़िया शुरुआत करते हुए 7.4 ओवरों में 57 रन बना लिए थे. इसके बाद भारत ने 57 रनों पर पहला विकेट गिराया. फिर बैक टू बैक 2 बड़े विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है. 15 ओवर के बाद कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं.

https://x.com/StarSportsIndia/status/1898678031474176320

15:33 (IST) 9 Mar 2025
न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, केन विलियमसन 11 रन बनाकर आउट

दुबई में टीम इंडिया ने बैक टू बैक तीन विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है. पहले विल यंग को वरुण ने LBW किया, फिर रचिन रविंद्र को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड किया. अब एक बार फिर कुलदीप ने कमाल किया और केन विलियमसन को भी चलता किया. केन 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने 75 रनों पर तीसरा विकेट खोया.

15:25 (IST) 9 Mar 2025
रचिन 37 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड को दूसरा बड़ा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन को मैजिक बॉल पर क्लीन बोल्ड किया. रचिन ने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए.

15:14 (IST) 9 Mar 2025
8 ओवर के बाद स्कोर 58/1

न्यूजीलैंड को 57 रनों पर पहला झटका लगा है. कीवी ओपर विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने lbw किया. वो 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. 8 ओवर में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं.

15:13 (IST) 9 Mar 2025
कीवी टीम को 57 रनों पर पहला झटका लगा

न्यूजीलैंड को 57 रनों पर पहला झटका लगा है. कीवी ओपर विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने lbw किया. वो 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए.

15:11 (IST) 9 Mar 2025
रचिन को मिले 2 जीवनदान

रचिन रविंद्र को 2 जीवनदान मिल चुके हैं. पहले 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने कैच छोड़ा, फिर 8वें ओवर की पहली गेंद पर डीप मिड विकेट पर श्रेयस अय्यर कैच नहीं ले पाए.

15:06 (IST) 9 Mar 2025
न्यूजीलैंड की फिफ्टी

न्यूजीलैंड ने 7 ओवरों में बिना कोई विकेट के 51 रन बना लिए हैं. रचिन 21 गेंदों पर 29 जबकि विल यंग 21 गेदों पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं.

15:03 (IST) 9 Mar 2025
रचिन रविंद्र को 7वें ओवर में मिला जीवनदान

रचिन रविंद्र को जीवनदान मिला है. 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने फॉलो थ्रू कैच छोड़ दिया. हालांकि यह कैच आसान नहीं था. जिस समय रचिन को जीवनदान मिला उस वक्त वो 28 रनों पर खेल रहे थे.

14:54 (IST) 9 Mar 2025
रचिन रविंद्र ने गियर बदला, चौकों की बारिश

कीवी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे रचिन रविंद्र ने गियर बदल दिया है. हार्दिक पांड्या के ओवर में उन्होंने 16 रन बनाए. यह पारी का चौथा ओवर था. 5 ओवर का खेल पूरा होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं. रचिन 14 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. विल यंग 9 रनों पर नाबाद हैं.

14:35 (IST) 9 Mar 2025
पहला ओवर पूरा

फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पहला ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 4 रन दिए. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं.

14:21 (IST) 9 Mar 2025
रोहित लगातार 12वां टॉस हारे

रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 12वां टॉस हारे हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी की. वहीं भारतीय टीम लगातार 15वां टॉस हारी है.

14:16 (IST) 9 Mar 2025
मिचेल सैंटनर ने क्या कहा?

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा 'हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, जैसा कि हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था. हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है. जाहिर है कि कुछ नीली शर्ट, शानदार माहौल, शानदार मैदान की उम्मीद थी. टीम में मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है, हेनरी चोटिल हैं.

14:16 (IST) 9 Mar 2025
रोहित शर्मा ने क्या कहा?

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा 'हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी की है, अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है, इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है. हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है.. पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे ICC टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। टीम में कोई बदलाव नहीं है.

14:13 (IST) 9 Mar 2025
दुबई में भारत का दबदबा है

दुबई में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी. पिछले मैच में भारत को 44 रन से जीत मिली थी. टीम इंडिया ने यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है. टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली, वहीं एक मैच टाई रहा. यहां स्लो पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

14:13 (IST) 9 Mar 2025
न्यूजीलैंड कर रही बैटिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है. चोट के कारण मेट हेनरी नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह नॉथन स्मिथ को मौका दिया गया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

14:10 (IST) 9 Mar 2025
भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

14:10 (IST) 9 Mar 2025
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

14:08 (IST) 9 Mar 2025
मैट हेनरी नहीं खेल रहे फाइनल

इस सीजन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले मैट हेनरी फाइनल नहीं खेल रहे हैं. वो कंधे की चोट से परेशान हैं. उनकी जगह नाथन स्मिथ की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.

13:49 (IST) 9 Mar 2025
ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में भारत-न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड अब तक चार बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में आमने-सामने आ चुके हैं. इन चार में से तीन बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की, जबकि भारत को सिर्फ एक जीत मिली है.

  • 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल – न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता.
  • 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल – न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
  • 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल – न्यूजीलैंड ने फिर से भारत को हराया और खिताब अपने नाम किया.
  • 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल – भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर नॉकआउट मुकाबले में पहली बार जीत दर्ज की.
  • 13:41 (IST) 9 Mar 2025
    स्टेडियम पहुंची न्यूजीलैंड टीम

    13:32 (IST) 9 Mar 2025
    पिछले मैचों का नतीजा क्या रहा?

    अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

    13:32 (IST) 9 Mar 2025
    दुबई की पिच रिपोर्ट कैसी है?

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे, जबकि भारत ने 43वें ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई हो सकती है. ऐसे में हाई-स्कोरिंग मुकाबले की संभावना कम लग रही है.

    HISTORY

    Written By

    Sanjeet Kumar

    Updated By

    Sanjeet Kumar


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    Live News

    ---Advertisement---


    N24 Shorts Logo

    SHORTS

    Pak Team
    क्रिकेट

    Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

    View All Shorts