ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की हार का बदला ले लिया. लेकिन जब टीम इंडिया 9 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खिताबी टक्कर में भिड़ेगी तो उसका मकसद एक ऐसे पुराने हिसाब-किताब को बराबर करना होगा, जो उसकी अधूरी कसक बन चुका है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम 25 साल पुराने शिकार पर वार कर सकती है. यूं तो न्यूज़ीलैंड ने भारतीय फैंस को कई मौकों पर भारी ज़ख्म दिए हैं. लेकिन इस बार किस्मत से कहानी 25 साल पुराने मोड़ पर दोबारा आ खड़ी हुई है.
25 साल से अधूरी है कसक
कई भारतीय फैंस को ये बात जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन सच्चाई ये है कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड 25 साल पहले भी साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ चुके हैं. उस वक्त में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को ICC नॉकआउट कप कहा जाता था. टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे, जिन्होंने फाइनल में भी शानदार शतक बनाया. एक वक्त पर लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 5-5 विकेट 132 रन पर खो दिए थे. टीम इंडिया को जीत की मजबूत उम्मीद दिख रही थी. लेकिन फिर कीवी टीम के लिए क्रिस कैर्न्स के तूफानी शतक बनाया और सिर्फ 2 गेंद बाकी रहते ही मैच में जीत हासिल कर ली. भारत के पास इस 25 साल पुरानी हार का बदला लेने का दोबारा मौका आया है.
15th October 2000, the first and the last time(till date) India and New Zealand played against each other in the ICC Champions Trophy, the finals of the tournament (then the Knockout Trophy). A century by the Indian Captain, Sourav Ganguly and a 100 run partnership for the 1st… pic.twitter.com/IRqVauT1di
— Spandan Roy (@talksports45) March 2, 2025
2019 और 2021 में भी मिले ज़ख्म
महेन्द्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में 2007 टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया. जिसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची. जहां उसे पाकिस्तान से हार मिली. बारी आई 2019 वर्ल्ड कप की. इंग्लैंड की सरज़मीं पर भारतीय टीम का कारवां बदस्तूर जारी था. फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने फिर टीम इंडिया को हार के जख्म दे दिए. हालांकि फाइनल में जाकर वो खुद भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई. इसी के बाद विराट कोहली की ही कप्तानी में 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आया. जहां भारतीय टीम को फिर से न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा.
#T20WorldCup
— The Field (@thefield_in) November 7, 2021
❌ 2019 ODI World Cup
❌ 2021 WTC Final
❌ 2021 T20 World Cup
For the third ICC men's multi-team event in a row, India's hopes of a title have been effectively ended by New Zealand.
Nemesis. https://t.co/I2oDUll4gj pic.twitter.com/tudNjJDrC1
वैसे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को ज़रूर हराया था. जिसे फैंस ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार के बदले के तौर पर भी देखा. लेकिन अभी भी साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हार के बदले लेने बाकी है. जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है. लीग राउंड ने टीम इंडिया ने बड़ी जीत से इसका ट्रेलर पहले ही न्यूज़ीलैंड को दे दिया है. बस क्लामैक्स में बारी Happy Ending की है, जिसके जवाब में देश के करोड़ों फैंस जश्न मनाने के लिए तैयार बैठे हैं.
India 🇮🇳 vs New Zealand 🇳🇿 Record in ICC Finals :
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 6, 2025
ICC Knockout 2000 = NZ 🇳🇿
ICC WTC 2021 = NZ 🇳🇿
So, Who will lift the ICC Champions Trophy 2025 Title ?🤔 #INDvsNZ pic.twitter.com/H8CECkw7EW
देखा जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के पास भी 2-2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. अगर टीम इंडिया फाइनल में इतिहास रचने में कामयाब हुई तो एमएस धोनी के बाद भारत को अपनी कप्तानी में 2-2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित सिर्फ दूसरे कप्तान होंगे.
ये भी पढ़ें:- CT 2025 Final IND vs NZ: फाइनल मैच से पहले सामने आया डराने वाला आंकड़ा, भारतीय फैंस में डर का माहौल