Champions Trophy 2025: शर्मनाक हार के बाद पाक टीम से हटेंगे बाबर-शाहीन! सामने आई बड़ी वजह
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का मन बना रहा था लेकिन उससे पहले खबर सामने आ रही है कि खिलाड़ी खुद ही बड़ा कदम उठा सकते हैं. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. अपने ही घर में टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई और शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद हर तरफ से पाकिस्तानी टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. खबरें सामने आ रही हैं कि मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन के काफी नाखुश है और आगामी सीरीज से दोनों को बाहर करने का प्लान बनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.
खुद ही नाम वापस लेंगे बाबर?
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और शाहीन अफरीदी टीम से बाहर होने के डर से खुद ही नाम वापस ले सकते हैं. बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनको धीमी पारी खेलने को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी तो वहीं भारत के खिलाफ वो अपनी पारी 23 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए.
ऐसी खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे बड़े स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर सकता है।
🚨Shaheen Shah, Naseem Shah, and Babar Azam are likely to miss the New Zealand white-ball tour.
New players are likely to be selected from PCB's Striker Force.( Qadir Khawaja) pic.twitter.com/cSAgUwYPB1---Advertisement---— junaiz (@dhillow_) February 28, 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी सीरीज
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. इस सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होगी. सीरीज के लिए टीम घोषित करते हुए मैनेजमेंट खराब प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिराने की तैयारी कर रहा था लेकिन इससे पहले ही खिलाड़ियों के खुद ही नाम वापस लेने की खबर सामने आ रही है.
पाकिस्तानी टीम में फूट की खबरें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम में फूट की खबरें भी सामने आ रही है. इमाम उल हक ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि कप्तानी के लिए टीम में हर कोई आपस में ही लड़ रहा है. पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन भी बीते काफी समय से सवालों के घेरे में रहा है. हाल ही में इसी के चलते मोहम्मद रिजवान को कप्तानी सौंपी गई थी.