आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट कर रही पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद अब एक बार फिर से पाकिस्तान टीम की बेइज्जती हो गई थी. इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड लीग में कुल 45 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था. इन सभी खिलाड़ियों को द हंड्रेड के मालिकों ने पूरी तरह से इंग्रोर कर दिया है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल थे, जिसके बाद भी उनको किसी ने पूछा तक भी नहीं.
THE HUNDRED MEN'S DRAFT:
Pakistani players registered – 45.
Pakistani players picked – 0. pic.twitter.com/0PvIPREspG---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 13, 2025
द हंड्रेड में हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती
इंग्लैंड में आयोजित होने वाली लीग द हंड्रेड में खेलने के लिए 45 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था. इन सभी 45 खिलाड़ियों को इंग्रोर कर बोर्ड ने कोई बोली नहीं लगाई. जिसके कारण ही खिलाड़ियों की एक बार फिर से बेइज्जती हो गई है. 45 पुरुष खिलाड़ियों के साथ ही साथ 5 महिला खिलाड़ियों को भी इस लीग में एंट्री नहीं मिल सकी है.
महिला खिलाड़ियों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद, जवेरिया राउफ का नाम शामिल है. वहीं पुरुष खिलाड़ियों में नसीम शाह, इमाद वसीम, सैम अयूब का नाम शामिल हैं. इनके अलावा शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद अब्बास, हैदर अली और मोहम्मद हसनैन का नाम भी नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने क्यों नहीं लिया संन्यास? AB de Villiers बोले- उनके रिकॉर्ड…
इन 2 कारणों की वजह से हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्रोर!
फिलहाल अभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इंग्रोर होने की वजह साफ नहीं हुई है. हालांकि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि द हंड्रेड की कई टीमों के मालिक भारतीय हैं. जिसके कारण भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उन्होंने नहीं खरीदा है. वहीं दूसरे कारण की बात करें तो इस लीग के समय ही पाकिस्तानी टीम सीरीज खेल रही होगी, ऐसे में अहम खिलाड़ी द हंड्रेड के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी अपने पैसे बर्बाद नहीं करना चाहती थी.
ये भी पढ़ें: Stuart MacGill: कोकीन सप्लाई में दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर, अब मिलेगी सजा