---Advertisement---

क्रिकेट

विलियमसन, रचिन या फिलिप नहीं इस कीवि खिलाड़ी से टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, 2019 में भी तोड़ा था सपना!

ICC Champions Trophy : फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड का सामना होना है. कई जानकार इसे बराबरी की टक्कर बता रहे हैं तो कुछ ने इसे दो मजबूत बैटिंग वाली टीमों की जंग करार दे दिया है. हालांकि न्यूज़ीलैंड के पास मैट हेनरी के रूप में एक ऐसा गेंदबाज़ मौजूद है जो अकेले ही भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है. तो क्यों है फाइनल में मैट हेनरी भारत के लिए खतरे की घंटी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Matt

चैंपियंस ट्रॉफी के होने जा रहे फाइनल में यूं तो कई जानकारों ने टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टक्कर को बराबरी का आंका है.. लेकिन इस आर-पार की लड़ाई में न्यूज़ीलैंड का एक खिलाड़ी ऐसा भी रहेगा जो अकेला पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है. खास बात ये है कि न्यूज़ीलैंड का ये खतरा ना तो पूर्व कप्तान केन विलियम्सन हैं, ना युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और ना ही सुपरमैन ग्लेन फिलिप. दरअसल भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा खतरा न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंजबाज़ मैट हेनरी से हो सकता है. जिन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के खिलाफ इसकी बानगी भी पेश की है.

लीग मैच में झटके थे 5 विकेट

दुबई की पिचों को स्पिनर्स के लिए मुफीद माना जाता है. लेकिन दुबई में ही खेलते हुए भारत के ही खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में मैट हेनरी ने भारत के 5-5 बल्लेबाज़ों को पैवेलियन लौटाया था. उस मैच में हेनरी ने शुभमन गिल को आउट करने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या समेत रवींद्र जडेजा के अलावा मो. शमी का भी विकेट लिया था. इतना ही नहीं फिलहाल मैट हेनरी 10 विकेट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. अगर न्यूज़ालैंड फाइनल में जीत हासिल करने में कामयाब हुआ तो मुमकिन है कि हेनरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिल जाएगा.

---Advertisement---

हेनरी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

मैट हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से उनकी फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि शायद मैट हेनरी फाइनल ना भी खेलें. वैसे न्यूज़ीलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स ऐसे संकेत दे रही हैं कि फाइनल के लिए अगर मैट हेनरी थोड़ा भी फिट महसूस करते हैं तो वो अपने देश और टीम के लिए ज़रूर खेलेंगे. वहीं न्यूज़ीलैंड का टीम मैनेजमेंट इसपर अभी अपने पत्ते खोलने के मूड में नहीं है.

नई के साथ पुरानी गेंद से खतरनाक

मैट हेनरी की गेंदबाज़ी की खास बात ये है कि वो नई और पुरानी दोनों गेंद से शानदार गेंदबाज़ी करना जानते हैं. पूर्व कप्तान टिम साउदी और अनुभवी ट्रेंट बोल्ट की गैर-मौजूदगी में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के पेस बोलिंग अटैक की कमान बखूबी संभाली है. 2014 में न्यूज़ीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले मैट हेनरी की डेथ ओवरों में औसत और इकॉनमी में भी ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ है. 2023 के बाद से मैट हेनरी 50 ओवर फॉर्मेट में डेथ ओवर्स में 20 विकेट ले चुके हैं. ये प्रदर्शन पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी के साथ साझा रूप से, दुनिया के किसी भी गेंदबाज से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक गेम चेंजर का काम बखूबी अंजाम दिया है.

भारत को 2019 में भी दिया था ज़ख्म

वन-डे क्रिकेट में भारत को न्यूज़ीलैंड के हाथों 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की हार भी काफी कचोटती है. 9 जुलाई 2019 की शाम इंग्लैंड के मैनचेस्ट में खेले गए उस सेमीफाइनल मैच में भी मैट हेनरी ने भारत की हार में अहम रोल निभाया था. सेमीफाइनल में हेनरी ने भारत को मिले 240 रनों के लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल और रोहित शर्मा को शुरू में ही आउटकर टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की नींव हिला दी थी.

सेमीफाइनल में हेनरी ने 3-3 विकेट के बेहतीन प्रदर्शन के साथ भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. पिछले साल बैंगलुरू में खेले गए भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट में भी मैट हेनरी ने पारी में 5 विकेट लिए थे, इसी मैच की पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ज़ाहिर तौर पर भारत के खिलाफ मैट हेनरी की गेंदबाज़ी आत्मविश्वास से लबरेज़ और अन्य मुकाबलों से ज्यादा खतरनाक हो जाती है. खिताबी टक्कर के लिए टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी के लिए मैट हेनरी का हाहाकारी रूप खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: गोल्डन बॉल की रेस में इन 3 खिलाड़ियों का है दबदबा, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी हैं शामिल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI Harman
क्रिकेट

WPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इस जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

View All Shorts