---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy: किसकी मेजबानी में कब और कहां खेला जाएगा अगला टूर्नामेंट? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण कब और कहां खेला जाएगा? यहां जानिए अगले चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी सभी जानकारी.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy Next Edition Details: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन 9 मार्च को भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसी के साथ भारतीय टीम ने 12 साल का सूखा खत्म किया और तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की.

वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है. इससे पहले रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार अंत होने के बाद फैंस के मन में सवाल है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी का अगला एडिशन कब और कहां आयोजित होगा. तो आइए आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के अगले एडिशन की पूरी जानकारी देते हैं.

---Advertisement---

भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और डैरिल मिचेल (64) की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट पर 251 रन बनाए. जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 49 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने 74 रनों की अहम पारी खेली और टीम को चैंपियन बनाया.

रोहित के अलावा, श्रेयस अय्यर ने 48 रन, केएल राहुल ने 34 रन और शुभमन गिल ने 31 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, इस मैच में भारतीय स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला, जहां कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा एक विकेट लेने में सफल रहे. वहीं मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट झटका.

---Advertisement---

कब और कहां होगा अगला चैंपियंस ट्रॉफी?

ICC ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण 2029 में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा, जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह और भी खास होने वाला है. नवंबर 2021 में, आईसीसी ने यह साफ कर दिया था कि 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा. हालांकि, यह टूर्नामेंट किस महीने खेला जाएगा, इसकी जानकारी समय आने पर ही स्पष्ट होगी.

इस बार टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेलेगी और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी. साथ ही, यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करता है या नहीं. गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले. 

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: फाइनल में फैंस ने बना दिया एक नया विश्व रिकॉर्ड, भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी हुआ फेल 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts