चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद दुबई में हुई प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके नुमांइदों की अनदेखी का मामला तूल पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है. दरअसल पीसीबी ने इसे पाकिस्तान का अपमान बताते हुए बाकायदा आईसीसी के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. न्यूज़-24 स्पोर्ट्स को अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बाकायदा शिकायती पत्र लिखने वाला है. इस पत्र में पाकिस्तानी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेज़ेंटेशन के दौरान आईसीसी से उसके पक्षपाती रवैये की वजह पूछ सकता है.
PCB is upset after Pakistan was ignored at the ICC Champions Trophy closing ceremony.
Despite being the host, no PCB representative was invited on stage.
Learn more about BankIslami AutoFinance: https://t.co/Ayk1OX4SdP#PCB #ICCAwards #ChampionsTrophy pic.twitter.com/WftZdvu3Be---Advertisement---— Startup Pakistan (@PakStartup) March 10, 2025
PCB का अधिकारी नहीं था मौजूद
गौरतलब है कि रविवार 9 मार्च को जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में खेला गया तो मैच के बाद स्टेडियम में हुई प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में पीसीबी का कोई भी अधिकारी स्टेज पर मौजूद नहीं था. टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने विजेता ट्रॉफी थमाई.
वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सफेद ब्लेज़र्स बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बांटे. इसके अलावा भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स को दिए गए खास मेडल्स देने के लिए भी किसी पीसीबी अधिकारी को स्टेज पर नहीं बुलाया गया. जबकि ऐसा तब हुआ जब टूर्नामेंट का मुख्य मेज़बान पाकिस्तान और पीसीबी ही था.
A tournament hosted by Pakistan, but no PCB official present at the presentation ceremony. pic.twitter.com/m0Ah3F5xXO
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) March 9, 2025
बीमारी के कारण नहीं आए मोहसिन नकवी !
जानकारी के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी अपनी खराब तबीयत के चलते दुबई नहीं गए थे. लेकिन पीसीबी की नुमाइंदगी करने के लिए सीओओ सुमैर अहमद सईद और पीसीबी डायरेक्टर उस्मान व्हाला स्टेडियम में ही मौजूद थे. लेकिन फिर भी प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में दोनों में से किसी को भी नहीं देखा गया.
सेरेमनी में जय शाह और बीसीसीआई अधिकारियों के अलावा सिर्फ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से रोजर टूसे शामिल हुए. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में जय शाह भी पाकिस्तान नहीं गए थे. वहीं भारत के टूर्नामेंट में खेले गए सभी 5 मैच जो दुबई में आयोजित हुए उनमें से किसी भी मैच में मोहसिन नकवी नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल में फैंस ने बना दिया एक नया विश्व रिकॉर्ड, भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी हुआ फेल
A tournament hosted by Pakistan, but no PCB official present at the presentation ceremony. pic.twitter.com/m0Ah3F5xXO
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) March 9, 2025
यहां बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की अनदेखी पर औपचारिक रूप से फिलहाल पीसीबी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन पाकिस्तान में ये मुद्दा रविवार रात से ही काफी तूल पकड़ चुका है. नेशनल मीडिया के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए फाइनल में हुए घटनाक्रम पर हैरानी जताई है.
This is literally beyond my understanding.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: किसकी मेजबानी में कब और कहां खेला जाएगा अगला टूर्नामेंट? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल