---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में अपमान पर ‘भड़का’ पाकिस्तान, ICC से करेगा शिकायत किया ऐलान !

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को ना बुलाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट के आका इससे इतने खफा हो गए हैं कि उन्होंने आईसीसी के खिलाफ नाराज़गी का बिगुल फूंक दिया है. पढ़िए पूरी खबर....

Jay Shah and Mohsin Naqvi
Jay Shah and Mohsin Naqvi

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद दुबई में हुई प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके नुमांइदों की अनदेखी का मामला तूल पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है. दरअसल पीसीबी ने इसे पाकिस्तान का अपमान बताते हुए बाकायदा आईसीसी के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. न्यूज़-24 स्पोर्ट्स को अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बाकायदा शिकायती पत्र लिखने वाला है. इस पत्र में पाकिस्तानी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेज़ेंटेशन के दौरान आईसीसी से उसके पक्षपाती रवैये की वजह पूछ सकता है. 

PCB का अधिकारी नहीं था मौजूद 

गौरतलब है कि रविवार 9 मार्च को जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में खेला गया तो मैच के बाद स्टेडियम में हुई प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में पीसीबी का कोई भी अधिकारी स्टेज पर मौजूद नहीं था. टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने विजेता ट्रॉफी थमाई. 

वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सफेद ब्लेज़र्स बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बांटे. इसके अलावा भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स को दिए गए खास मेडल्स देने के लिए भी किसी पीसीबी अधिकारी को स्टेज पर नहीं बुलाया गया. जबकि ऐसा तब हुआ जब टूर्नामेंट का मुख्य मेज़बान पाकिस्तान और पीसीबी ही था. 

---Advertisement---

बीमारी के कारण नहीं आए मोहसिन नकवी ! 

 जानकारी के मुताबिक पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी अपनी खराब तबीयत के चलते दुबई नहीं गए थे. लेकिन पीसीबी की नुमाइंदगी करने के लिए सीओओ सुमैर अहमद सईद और पीसीबी डायरेक्टर उस्मान व्हाला स्टेडियम में ही मौजूद थे. लेकिन फिर भी प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में दोनों में से किसी को भी नहीं देखा गया.

सेरेमनी में जय शाह और बीसीसीआई अधिकारियों के अलावा सिर्फ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से रोजर टूसे शामिल हुए. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में जय शाह भी पाकिस्तान नहीं गए थे. वहीं भारत के टूर्नामेंट में खेले गए सभी 5 मैच जो दुबई में आयोजित हुए उनमें से किसी भी मैच में मोहसिन नकवी नहीं आए थे. 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल में फैंस ने बना दिया एक नया विश्व रिकॉर्ड, भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी हुआ फेल 

यहां बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की अनदेखी पर औपचारिक रूप से फिलहाल पीसीबी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन पाकिस्तान में ये मुद्दा रविवार रात से ही काफी तूल पकड़ चुका है. नेशनल मीडिया के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए फाइनल में हुए घटनाक्रम पर हैरानी जताई है. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: किसकी मेजबानी में कब और कहां खेला जाएगा अगला टूर्नामेंट? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts