---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy से लेकर WTC Final तक.. 2025 में होने वाले ICC के प्रमुख इवेंट्स

साल 2025 में आईसीसी की ओर से कई टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इन प्रमुख इवेंट्स में Champions Trophy और WTC Final भी शामिल है.

ICC Events

ICC Events In 2025: साल 2024 समाप्त हो गया है और 2025 की शुरुआत हो गई है. क्रिकेट फैंस के लिए ये साल काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि इस साल कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट और सीरीज होने वाले हैं. आइए आईसीसी के उन प्रमुख आयोजनों पर नजर डालते हैं, जो साल 2025 में क्रिकेट को चाहने वालों को रोमांचित करेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में होना है. हाईब्रिड मॉडल के आधार पर ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

---Advertisement---

टूर्नामेंट के ग्रुप्स

ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय (IST)
19 फरवरी 2025पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडनेशनल स्टेडियम, कराची2:30 PM
20 फरवरी 2025बांग्लादेश बनाम भारतदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम2:30 PM
21 फरवरी 2025अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकानेशनल स्टेडियम, कराची2:30 PM
22 फरवरी 2025ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर2:30 PM
23 फरवरी 2025पाकिस्तान बनाम भारतदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम2:30 PM
24 फरवरी 2025बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम2:00 PM
25 फरवरी 2025ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम2:30 PM
26 फरवरी 2025अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर2:30 PM
27 फरवरी 2025पाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम2:30 PM
28 फरवरी 2025अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियागद्दाफी स्टेडियम, लाहौर2:30 PM
1 मार्च 2025दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंडनेशनल स्टेडियम, कराची2:30 PM
2 मार्च 2025न्यूजीलैंड बनाम भारतदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम2:30 PM
4 मार्च 2025सेमीफाइनल 1दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम2:30 PM
5 मार्च 2025सेमीफाइनल 2गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर2:30 PM
9 मार्च 2025फाइनलगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर*2:30 PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल इसी साल जून में खेला जाएगा. 11 से 15 जून के बीच ये मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉड्स, लंदन में खेला जाएगा. WTC के फाइनल मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका क्वालिफाई कर लिया है. दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बीच संघर्ष जारी है.

---Advertisement---

महिला वनडे वर्ल्ड कप

इसी साल अगस्त-सितंबर में आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना है. अगर पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करती है तो उनके सभी मैच एक न्यूट्रल जगह पर खेले जाएंगे. अब तक इस टूर्नामेंट के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका क्वालिफाई कर लिया है. अन्य तीन स्थानों का फैसला आईसीसी महिला चैंपियनशिप और विश्व कप क्वालिफायर के तहत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 5th Test: मिचेल मार्श बाहर, रोहित-पंत के खेलने पर सस्पेंस, सिडनी में दिख सकते हैं 4 बड़े बदलाव

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Highlights: राजस्थान ने गंवाया जीता हुआ मैच, होम ग्राउंड पर नहीं बचा पाई सम्मान

Apr 19, 2025
LSG (4)
  • 23:26 (IST) 19 Apr 2025

    2 रन से लखनऊ की जीत

  • 23:15 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन

  • 23:01 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान को लगा चौथा झटका

N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts