IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हों. लेकिन रोहित शर्मा के बल्ले का तूफान फाइनल में भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खिताबी जीत दिला सकता है. दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और खुद भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके योगराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
‘रोहित को करना होगा धोनी वाला काम’
योगराज सिंह ने रोहित शर्मा की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी से कर डाली है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली कप्तान एमएस धोनी की पारी की ही तरह रोहित भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में बल्ले से कोहराम मचाते दिखेंगे. योगराज ने रोहित को अपना ट्रंप कार्ड बताया है.
योगराज ने कहा कि, ‘मेरा तो ट्रंप कार्ड रोहित शर्मा हैं, जैसे 2011 वर्ल्ड कप में महेन्द्र सिंह धोनी के बल्ले से रन नहीं आ रहे थे लेकिन फाइनल में आकर उन्होंने मैच विनिंग 94 रन बनाए. मुझे अब लग रहा है कि फाइनल में रोहित
का बल्ला ज़रूर चलेगा’
VIDEO | India vs New Zealand, Champions Trophy 2025 Final: Former India cricketer Yograj Singh says, "Neither I have ever felt excited, nor I have taken pressure anytime in my life. It is cricket and just a game, and I have an attitude like a soldier. I have given Yuvraj Singh to… pic.twitter.com/YaTS8VofdF
---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2025
‘विराट फिर चैंपियन बनना चाहते हैं’
योगराज ने विराट कोहली के बदले हुए तेवर और गंभीरता से की जा रही बल्लेबाज़ी की भी तारीफ की है. योगराज ने कहा कि जिस तरह से विराट अपनी पारी को खड़ा करते हैं और टीम के लिए दृढ़ता दिखा रहे हैं वो किसी मिसाल की तरह है. योगराज को फाइनल में विराट से एक और बड़ी पारी की उम्मीद है.
‘पाकिस्तान के खिलाफ जब विराट ने शतक बनाया तो उसमें 71 सिंगल्स थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 बनाए तो उसमें 52 सिंगल्स हैं. वो पहले ऐसी बल्लेबाज़ी नहीं किया करते थे लेकिन इससे दिखता है कि वो अपनी टीम और जीत के लिए कितना फिक्र करते हैं. उनकी विकट से दबाव आ जाता है. भारत की जीत के लिए वो अहम हैं’
CT में विराट फॉर्म में हैं कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी में यूं भी विराट कोहली अब तक भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक बनाने के अलावा विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सेमीफाइनल में बेहतरीन अर्द्धशतक बनाया था. वो भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अगर विराट की बड़ी पारी आती है तो टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें और मजबूत हो जाएंगी.


रोहित के बल्ले से बड़ी पारी का इंतज़ार
वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला भले ही बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाया हो लेकिन उनके आक्रामक तेवर विरोधियों के होश लगातार उड़ा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले लीग मैच में उनके बल्ले से 41 रन की पारी आई थी. अब फाइनल में फैंस और भी बड़ी पारी की उनसे उम्मीद संजो रहे हैं.


दुबई के इतिहास रोहित के साथ
एक कप्तान के तौर पर रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन लीडरशिप दिखाई है. इससे पिछले आईसीसी इवेंट में उन्होंने भारत को टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था. दुबई के आंकड़े हिटमैन को अजेय कप्तान दिखाते हैं जहां आज तक उन्होंने किसी वन-डे मैच में हार का मुंह नहीं देखा है. भारतीय फैंस की ख्वाहिश होगी कि हिटमैन का ये अजेय रथ रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी की भी बादशाहत अपने नाम करे.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: ये गजब का संयोग टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन? रोहित शर्मा इस कारण उठाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी!
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कौन बनेगा सबसे बड़ा खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने कर दी भविष्यवाणी !