PSL 2025: क्रिकेट जगत में इस समय हर तरफ आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ 11 अप्रैल से पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) की शुरुआत भी होने जा रही है. ऐसा पहली बार होगा जब दोनों टूर्नामेंट एक ही समय पर हो रहे हैं. लीग के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की हालत खराब नजर आ रही है और डर साफ तौर पर देखा जा सकता है. आईपीएल की टाइमिंग को देखते हुए अब पीएसएल की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है ताकि व्यूअरशिप पर असर ना पड़े.
PSL की टाइमिंग में बदलाव
पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर की तरफ से साफ किया गया है कि इस बार मैच एक घंटा देरी से शुरू होंगे. पहले मैच शुरू होने का समय 7 बजे होता था लेकिन इस बार 8 बजे से मैच शुरू होंगे. दुनियाभर में आईपीएल की लोकप्रियता चरम पर है व्यूअरशिप हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं स्टेडियम भी खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. पीएसएल में पहले कई बार देखा जा चुका है कि स्टेडियम खाली पड़े रहते हैं.
The PSL will directly clash with the IPL in 2025 👀 🇵🇰🇮🇳 pic.twitter.com/DH2FWlg1os
— Sport360° (@Sport360) August 5, 2024
IPL vs PSL क्यों हुआ?
एक पॉडकास्ट में बात करते हुए सलमान नसीर ने ये भी बताया कि ‘इस साल की शुरुआत में व्यस्त कैलेंडर की वजह से उनके पास अप्रैल-मई विंडो में पीएसएल को शेड्यूल करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था और मजबूरी में ये फैसला लेना पड़ रहा है.’
आगे वो कहते हैं, ‘ये सही स्थिति तो नहीं लग रही है लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि पीएसएल का अपना फैन बेस है और हर बार की तरह इस बार भी दर्शक इसमें रुचि लेंगे.’ पीएसएल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ‘पीएसएल ने हमेशा क्वालिटी क्रिकेट परोसी है और इस साल भी हमें ऐसा ही देखने को मिलेगा। क्रिकेट फैंस दिन के आखिर में बस रोमांचक मैच देखना चाहते हैं।’
ये भी पढ़िए- बुढ़ापे की बेड़ियों को तोड़ 64 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू, जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम