---Advertisement---

 
क्रिकेट

RR से अलग होंगे कप्तान Sanju Samson? इस टीम ने अपने साथ जोड़ने का बना लिया है पूरा मन

Sanju Samson: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजरें राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन पर हैं. अगर सबकुछ सही रहा तो संजू अगला सीजन CSK के लिए खेलते दिखेंगे.

Sanju Samson
Sanju Samson

Sanju Samson: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन इस वक्त चर्चा में हैं. आरआर को साल 2022 के सीजन में फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान संजू सैमसन पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजर है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई की टीम संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए तैयार है. हालांकि इस बारे में अभी राजस्थान रॉयल्स से कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है.

क्रिकबज की रिपोर्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि ‘हम संजू सैमसन को टीम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. वह एक भारतीय बल्लेबाज हैं, जो विकेटकीपिंग और ओपनिंग दोनों कर सकते हैं. अगर वह उपलब्ध होते हैं, तो हम निश्चित तौर पर उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे.’ सीएसके की तरफ से ये भी साफ किया गया है कि यह ट्रेड के जरिए होगा, इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

---Advertisement---

संजू को ट्रेड कर सकती है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स संजू को ट्रेड करने के लिए इंट्रेस्टेड है, लेकिन ये डील कैसे होगी. ये देखना दिलचस्प होगा. राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. ऐसे में चेन्नई को समान स्तर के खिलाड़ी को ट्रेड करना होगा. संभावित विकल्प ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं, लेकिन टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही गायकवाड़ को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं.

बड़ा ऑफिर मिला तो ट्रेड हो सकते हैं संजू

आईपीएल 2026 में काफी वक्त है. जल्द ही आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो भी खुली हुई है. चेन्नई के लिए संजू को लाने का रास्ता आसान नहीं होगा, क्योंकि अन्य फ्रेंचाइजियां भी उनमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं. राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में लंदन में अपनी रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें खिलाड़ियों की ट्रेडिंग पर चर्चा हुई, लेकिन संजू सैमसन का नाम इसमें शामिल नहीं था. अगर संजू को कोई बड़ा ऑफर मिलता है तो वो विचार कर सकते हैं.

---Advertisement---

आखिर क्या है ट्रेडिंग विंडो नियम?

आईपीएल में ट्रेडिंग विंडो नियम है, जिसके आधार पर ही खिलाड़ियों की टीम बदल सकती हैं. इस नियम के अनुसार, IPL 2025 खत्म होने के 7 दिन बाद से लेकर 2026 ऑक्शन से 7 दिन पहले तक खिलाड़ी ट्रेड किए जा सकते हैं. नियम कहता है कि किसी सीजन में एक खिलाड़ी केवल एक बार ही ट्रेड हो सकता है..

इस नियम की सबसे बड़ी बात ये है कि ट्रेड तभी संभव होगा जब खिलाड़ी फिट हो और सभी मेडिकल प्रक्रियाएं पूरी हों. विदेशी खिलाड़ियों के ट्रेड के लिए संबंधित क्रिकेट बोर्ड से NOC लेना बेहद जरूरी है. किसी भी ट्रेड में लीग फीस के अतिरिक्त कोई अलग भुगतान खिलाड़ी या टीम को नहीं किया जा सकता.

कैसा है संजू सैमसन का आईपीएल करियर?

संजू ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. उन्हें 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था. अगले ही सीजन यानी 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. संजू साल 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स लिए भी खएले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश 191 और 386 रन किए थे. इसके बाद फिर वो 2018 में राजजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए. अब तक के 177 मैचों में उनके नाम 4704 रन हैं. आईपीएल 2025 में वो चोटों से परेशान रहे थे. रियान पराग ने उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की थी. टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी.

ये भी पढ़ें: ZIM vs SA 1st Test: जिम्बाब्वे पर साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत, 4 नए खिलाड़ी बने हीरो

ZIM vs SA 1st Test: MI के खिलाड़ी ने बदल दिया 23 साल का इतिहास, अफ्रीका के लिए रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.