IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें सीजन के शेष बचे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के उभरते हुए खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है. ब्रेविस को तेज गेंदबाज गुर्जपनीत सिंह की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया गया है. सीएसके को यह मौका इसलिए मिला क्योंकि उनके स्क्वॉड में एक विदेशी खिलाड़ी के लिए स्लॉट खाली था.
🚨 NEWS 🚨
Chennai Super Kings sign Dewald Brevis as a replacement for the injured Gurjapneet Singh.
Details 🔽 #TATAIPL | @ChennaiIPL https://t.co/0iToHNpVf8 pic.twitter.com/Gto18BfzII---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
पांच बार की चैंपियन सीएसके के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि ब्रेविस को मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे होनहार युवा खिलाड़ी माना जाता है. भले ही उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनके खेल की तुलना पहले ही एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज से की जा चुकी है.
And now, Dewald Brevis is Yellove! 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
pic.twitter.com/UPtNqfeuCA---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2025
ब्रेविस का क्रिकेट करियर
डेवाल्ड ब्रेविस ने 81 T20 मुकाबले खेले हैं और 162 के उच्चतम स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं. उन्होंने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना T20I डेब्यू किया और अब तक 2 T20I खेले हैं. इसके अलावा वह मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और साउथ अफ्रीका की टी20 लीग (SA20) में भी मुंबई फ्रेंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं. ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें:- क्या CSK में होगी डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री? जानें इंस्टा स्टोरी की पूरी सच्चाई
ये भी पढ़ें:- Happy Birthday IPL: 2008 से चला आ रहा कारवां; ये 4 खिलाड़ी हैं Real ‘OG’, हर सीजन में मचाया है धमाल