---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारत को मिली एक और वर्ल्ड कप की मेजबानी, ये 3 सूरमा दिला पाएंगे खिताब?

Chess World Cup 2025: इस साल होने वाला चेस विश्व कप का आयोजन भारत में होगा. चेस फेडरेशन की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. भारतीय फैंस को इन 3 खिलाड़ियों से खिताब जीतने की उम्मीदें होंगी.

Chess World Cup 2025
Chess World Cup 2025

Chess World Cup 2025: भारत के लिए खेल जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है. साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद अब एक और विश्व कप की मेजबानी मिल गई है. ये मेजबानी क्रिकेट की नहीं बल्कि चेस वर्ल्ड कप की है. साल 2025 में होने वाले चेस विश्व कप भारत में होगा. चेस फेडरेशन की तरफ से इस बात का ऑफिशियल ऐलान किया जा चुका है. अभी ये तय नहीं किया गया है कि भारत के किस शहर में इसका आयोजन होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा. 

23 साल के बाद भारत में होगा चेस वर्ल्ड कप

भारत में आखिरी बार साल 2002 में चेस विश्व कप की मेजबानी की थी और अब 23 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से भारत को ये मौका मिला है. आखिरी बार जब भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तो विश्वनाथन आनंद ने खिताब अपने नाम किया था. इस विश्व कप में 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और खिताब के लिए लड़ते नजर आएंगे.

भारत को इन स्टार खिलाड़ियों से होंगी उम्मीदें

विश्व चैंपियन डी गुकेश, साल 2023 वर्ल्ड कप में रनरअप रहे आर प्रज्ञानानंद और विश्व में पांचवें नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. भारतीय फैंस को इन तीनों से इस बार खिताब की मांग होगी. डी गुकेश ने बीते कुछ समय में जिस तरह का खेल दिखाया है उनसे उम्मीदें सबसे ज्यादा होंगी. फिलहाल ये सभी खिलाड़ी लास वेगास में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम का हिस्सा हैं.

---Advertisement---

भारत में इस आयोजन को लेकर उत्साह

भारत में चेस का काफी क्रेज देखने को मिलता है और लोगों की इसमें काफी रूचि होती है. दुनिया में चेस की सबसे बड़ी संस्था फिडे के सीईओ एमिल सुतोव्स्की ने कहा, “2025 में भारत में होने वाले विश्व कप के आयोजन के लिए हम काफी उत्साहित हैं. ये एक ऐसा देश है जहा चेस की दीवानगी काफी है. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में टॉप 3 पर रहने वाले खिलाड़ी सीधे तौर पर 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लेंगे.”

ये भी पढ़िए- सरफराज खान की फिटनेस के दीवाने हुए केविन पीटरसन, पृथ्वी शॉ को सरेआम तंज कस दिखाया आईना

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.