---Advertisement---

 
क्रिकेट

पहले टीम इंडिया से छुट्टी, अब रहाणे-पुजारा को लगा बड़ा झटका, करियर पर लगा फुल स्टॉप?

Duleep Trophy 2025: एक समय पर भारतीय टेस्ट टीम की जान रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अब घरेलू टीम में भी जगह नहीं मिल पा रही है. दलीप ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में एंट्री नहीं हो पाई है. ऐसे में सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या उनके करियर पर फुल स्टॉप लग गया है?

Cheteshwar Pujara & Ajinkya Rahane
Cheteshwar Pujara & Ajinkya Rahane

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इसी के साथ वेस्ट जोन की टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में कई बड़े स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट में जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. इस टीम के ऐलान के साथ एक समय पर टीम इंडिया के स्पेशलिस्ट रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी बड़ा झटका लगा है. वेस्ट जोन की टीम में इन दोनों को ही जगह नहीं मिल पाई है. भारतीय टेस्ट की जान रह चुके दोनों ही खिलाड़ियों को अब घरेलू टूर्नामेंट में भी नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों का करियर अब खत्म हो चुका है?

भारत के लिए कब खेला था आखिरी मुकाबला?

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था. पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे तो वहीं रहाणे वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट स्पेन में खेले थे. मौजूदा समय में पुजारा भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं रहाणे यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं.

वेस्ट जोन की टीम की कमान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के हाथों में सौंपी गई है. उनके साथ टीम में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.

---Advertisement---

करियर पर लग गया विराम?

भारतीय टीम से बाहर होने के बाद दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भी तरजीह नहीं दी जा रही है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि अब दोनों का करियर खत्म होता नजर आ रहा है. भारत के लिए पुजारा ने 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. साथ ही पुजारा के नाम 19 शतक दर्ज हैं. 

रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी जीती है. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके नाम 12 शतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़िए- Duleep Trophy 2025: अय्यर की वापसी ,सरफराज को भी मौका, शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में जलवा दिखाएंगे ये 5 स्टार

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.