रिटायरमेंट के बाद पहली बार खुलकर सामने आए Cheteshwar Pujara, कर दिया ये बड़ा खुलासा
टेस्ट क्रिकेट में कई सालों तक भारतीय बल्लेबाजी क्रम की दीवार रहे चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट लेने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साफ किया है कि अचानक से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला क्यों किया है.

Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने रविवार, 24 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इसको लेकर वो काफी भावुक भी नजर आए थे. बीते काफी समय तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आए थे. राहुल द्रविड़ के बाद वो टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दीवार बन चुके थे, लेकिन बीते काफी समय से वो टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे थे. रिटायरमेंट के बाद अब वो पहली बार खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने ताजा इंटरव्यू में साफ किया है कि किस वजह से उनको संन्यास लेना पड़ा.
𝑮𝒓𝒊𝒕, 𝒅𝒆𝒕𝒆𝒓𝒎𝒊𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏 𝒂𝒏𝒅 𝒊𝒏𝒅𝒐𝒎𝒊𝒕𝒂𝒃𝒍𝒆 𝒄𝒐𝒖𝒓𝒂𝒈𝒆 👊
Cheteshwar Pujara stood tall for India in the most trying of circumstances 👏 pic.twitter.com/DnHqQD69Gg---Advertisement---— ICC (@ICC) August 24, 2025
‘मुझे लगा ये सही समय हैं’
रेव स्पोर्ट्ज से बात करते हुए उन्होंने साफ किया है कि वो इस फैसले तक कैसे पहुंचे. उन्होंने कहा, “मुझे ये लगा कि यही सही समय है रिटायरमेंट लेने का, ताकी सौराष्ट्र के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी मौका मिल सके. उनके लिए टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होना बड़ी बात है. इससे उन्हें टीम को आगे बढ़ाने के लिए काफी मदद मिलेगी.”
टीम इंडिया से चल रहे थे बाहर
साल 2023 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद से ही वो टीम में अपनी जगह तलाश रहे थे. फिलहाल टीम इंडिया का मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों की तरफ रुख कर रहा है तो ऐसे में उनकी जगह बन पाना मुश्किल ही नजर आ रही थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 103 मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए थे. इस दौरान उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक भी हैं.
घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड विश्व के किसी भी खिलाड़ी से कहीं बेहतर था. सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 21 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 66 शतक जड़े थे. घरेलू क्रिकेट में दोहरे शतक जड़ने के मामले में को हर किसी से कहीं आगे थे. उनके नाम 18 दोहरे शतक हैं.