चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बाद टीम के लिए असली परीक्षा शुरू होगी. 20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया का दौरा खराब रहा था और टीम को उसमें हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया रेड बॉल में अपना दबदबा कायम करने के लिए उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर न खेलते हुए भी चेतेश्वर पुजारा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था. इंग्लैंड सीरीज से पहले भी उन्होंने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
‘टीम के लिए तैयार हूं मैं’
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने Revsportz से बात करते हुए कहा, ‘एक क्रिकेटर के तौर पर कोई भी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता है. अगर टीम को मेरी जरूरत लगती है तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं. मैं घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहा हूं और बीते कुछ सालों में मैंने काउंटी क्रिकेट भी खेली है. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं दोनों हाथों से इसे लेना चाहूंगा.’
🚨 Cheteshwar Pujara at the @TataSteelLtd #TrailblazersConclave 3.0
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) March 12, 2025
"I was very confident that if I were there, we would have aimed for a hat-trick" — Cheteshwar Pujara on missing out on the last Border-Gavaskar Trophy, his resilience and success against Australia, and his… pic.twitter.com/rqd8HoP55s
हार से दुख होता है- पुजारा
टेस्ट क्रिकेट को ही क्रिकेट जगत का असली फॉर्मेट माना जाता है. इसको लेकर पुजारा ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलना मुझे बचपन से ही पसंद है और 100 टेस्ट खेलने के बाद आप इस चीज को मिस करते हैं. जब भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो आपको खराब लगता है.’
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने पर काफी विवाद छिड़ा था और लोग मैनेजमेंट के इस फैसले को गलत बता रहे थे. इसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना भी पड़ा. चेतेश्वर पुजारा विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के हमेशा से ही रन बनाते आए हैं. अब उनको इंग्लैंड के दौरे पर टीम में शामिल किया जाता है या नहीं ये देखने वाली बात रहेगी.
ये भी पढ़िए- CT 2025: खिताब जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने लूटी महफिल, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे