---Advertisement---

 
क्रिकेट

Cheteshwar Pujara: 103 टेस्ट, 7195 रन, संन्यास लेने वाले चेतेश्वर पुजारा को कितनी पेंशन देगा BCCI?

Cheteshwar Pujara: टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दीवार रहे चेतेश्वर पुजारा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. 2 साल तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद उन्होंने आखिरकार संन्यास ले लिया. आइए जानते हैं अब बीसीसीआई की तरफ से उन्हें कितनी पेंशन मिलेगी.

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा इस वक्त चर्चा में हैं. जब से उन्होंने संन्यास का ऐलान किया है तब से वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.  24 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट पर फुल स्टाप लगाते हुए तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इस दिग्गज ने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया. बदले में उन्हें भी क्रिकेट से नाम, रुतबा, दौलत, शोहरत सब हासिल हुआ. अब ये खिलाड़ी संन्यास ले चुका है, ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें कितनी पेंशन देगा?

टीम इंडिया के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज और ‘क्रिकेट की दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है. उन्होंने देश के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7195 रन बनाए, जिनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. संन्यास लेने के बाद भी बीसीसीआई उन्हें पैसा देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बोर्ड अपने पूर्व खिलाड़ियों को उनके करियर और खेले गए मैचों के आधार पर पेंशन देती है.

---Advertisement---

BCCI ने पेंशन का क्राइटेरिया क्या रखा है?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को पेंशन देता है. इसकी शुरुआत साल 2004 में हुई थी. साल 2022 में पेंशन में बढ़ोत्तरी भी हुई थी. फिलहाल बोर्ड टीम इंडिया के लिए 25 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को 70 हजार रुपए महीने देती है, जबकि 25 से कम टेस्ट खेलने वालों को 60 हजार रुपए मिलते हैं. टीम इंडिया के लिए एक भी टेस्ट खेलने वाले को भी पेंशन मिल सकती है, लेकिन इसके फर्स्ट क्लास में कम से कम 25 मैच खेलना जरूरी है.

---Advertisement---

खिलाड़ियों को किस आधार पर मिलता है पैसा

  • 25 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर को 70 हजार
  • 10 से 24 टेस्ट खेलने वाले को 60 हजार
  • 5 से 9 टेस्ट मैच खेलने वाले को 30,000 रुपये प्रति माह

चेतेश्वर पुजारा को कितनी पेंशन मिलेगी?

सवाल ये है कि 24 अगस्त 2025 को संन्यास लेने वाले चेतेश्वर पुजारा को कितनी पेंशन मिलेगी? तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं. इसलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि  उन्हें बोर्ड की तरफ से हर महीने 60 से 70 हजार रुपए के बीच पैसा दिया जा सकता है.

आखिरी बार कब टीम इंडिया के लिए खेले थे पुजारा

दाएं हाथ के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा 2 साल से टीम से बाहर थे. उन्होंने आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में टीम इंडिया के लिए खेला था. इसके बाद से ही उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया. आखिर में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया. 

ये भी पढ़ें: 16 साल की प्रीतिस्मिता भोई ने दिखाया दम, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत किया बड़ा कारनामा 

Asia Cup 2025 से पहले BCCI और Dream11 की राहें अलग, बोर्ड के सामने खड़ी हुई ये समस्या, किसे होगा नुकसान?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.