---Advertisement---

 
क्रिकेट

पुजारा के रिटायरमेंट पर कोहली का पहला रिएक्शन वायरल, कह डाली ये बड़ी बात

Virat Kohli On Cheteshwar Pujara: विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर पहला रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Cheteshwar Pujara retirement Virat Kohli

Virat Kohli On Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट के ‘नए दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को विराम देते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके रिटायरमेंट के ऐलान के बाद खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन्हें जीवन की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दी. सचिन, युवराज समेत कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी.

अब पुजारा के संन्यास के ऐलान के दो दिन बाद दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपना रिएक्शन दिया है. कोहली ने पुजारा के रिटायरमेंट पर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी.

---Advertisement---

कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा?

कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘4 नंबर पर मेरा काम आसान बनाने के लिए शुक्रिया, चेतेश्वर पुजारा. आपका करियर शानदार रहा है. बधाई हो और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे.’

---Advertisement---

पुजारा-कोहली की जोड़ी ने लंबे समय तक किया राज

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम को लंबे समय तक मजबूती दी. दोनों ने मिलकर 83 पारियों में 3513 रन जोड़े, जिनमें 7 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पार्टनरशिप शामिल थीं. यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे भरोसेमंद जोरियों में से एक रही. इस जोड़ी ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट पर लंबे समय तक राज किया.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं. चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था. इसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. 2023 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:- रोहित, विराट, धोनी… Dream11 और MPL जैसे ऐप बैन होने से किस क्रिकेटर को कितना नुकसान? देखें पूरी लिस्ट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.