Virat Kohli के रिटायरमेंट के बाद कौन संभालेगा नंबर 4 की पोजीशन, दिग्गज ने बताया इस युवा खिलाड़ी का नाम
विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद अब कौन लेगा उनकी जगह? चेतेश्वर पुजारा ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एक युवा खिलाड़ी का नाम बताया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. विराट टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 की पोजीशन पर सालों से खेलते आ रहे हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर इस नंबर पर खेलते थे. सचिन के रिटायरमेंट के बाद विराट ने शानदार तरीके से उनको रिप्लेस किया. उनके संन्यास लेने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि टेस्ट टीम इंडिया में उनकी जगह कौन लेगा? इस सवाल के जवाब में एक चेतेश्वर पुजारा ने एक युवा खिलाड़ी का नाम लिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने किस खिलाड़ी को इस पोजीशन के लिए बेहतर विकल्प बताया है.
कौन संभालेगा नंबर 4 की गद्दी?
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट टीम इंडिया में नंबर 4 के लिए शुभमन गिल को सही विकल्प बताया है. उन्होंने कहा, “शुभमन गिल नई गेंद से काफी अच्छा खेलते हैं और मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्हें टॉप 3 में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर वो इंग्लैंड के दौरे पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और सफल हो जाते हैं तो फिर टीम इंडिया में इस पोजीशन पर जगह ले सकते हैं. उनके लिए पुरानी गेंद से अच्छी बल्लेबाजी करना सबसे बड़ी चुनौती होगी और इस समय ये सबसे बड़ा सवाल है.”
VIRAT KOHLI ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM TEST CRICKET
— v. Jatin (@JatinTweets_) May 12, 2025
– Thank you for everything
Your this inning will always be my fav 🥹❤️ pic.twitter.com/ELphLj151H
शुभमन गिल का टेस्ट रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अब वो नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने भारत के लिए 32 मैच खेले हैं जिसकी 59 पारियों में उन्होंने 35.05 की औसत के साथ 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
भारत में खेलते हुए उनका औसत अच्छा रहता है लेकिन बाहर जाते ही उनकी फॉर्म खराब होती दिखती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस दौरे पर खेली 5 पारियों में महज 93 रन बनाए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: नए शेड्यूल ने बिगाड़ा RCB समेत इन टीमों का खेल, टूट सकता है खिताब जीतने का सपना