टेस्ट में सक्सेस पाने का फार्मूला क्या है? इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने किया खुलासा
IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा की तरफ से गुरु मंत्र मिला है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सक्सेस पाने के लिए एक सटीक फार्मूला बताया है जो कि युवा टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर

IND vs ENG: टीम इंडिया जून में होने वाले इंग्लैंड के दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल की शुरुआत करने जा रही है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास है क्योंकि टीम नए कप्तान के साथ पहली सीरीज खेलने के लिए उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया को हाल में रिटायर हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी. काफी लंबे समय तक टीम इंडिया की टेस्ट टीम का मजबूत पिलर रहे चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में सक्सेस पाने का एक शानदार फार्मूला बताया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पुजारा ने दिया खिलाड़ियों को गुरु मंत्र
वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार के साथ खास बातचीत में चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में सफल बनने के लिए गुरु ज्ञान दिया है. उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में केवल अग्रेविस क्रिकेट खेलकर ही सक्सेस नहीं पाई जा सकती है. टेस्ट क्रिकेट में सक्सेस पाने के लिए आपको हालातों के हिसाब से खेलना होता है. इसका ये मतलब भी नहीं है कि आप हमेशा धीरे ही खेले, कभी-कभी आपको 80 और 100 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी करनी होती है खासकर से फ्लैट पिचों पर. लेकिन जब कंडीशन मुश्किल हो और गेंदबाजों का पलड़ा भारी हो आपको आराम से खेलना होगा. प्रेशर को सही से हैंडल करना होगा और सही पल का इंतजार करना होगा. ये बात सेना देशों में ज्यादा कारगर साबित होता है.”
Cheteshwar Pujara talks about Test cricket via Vimal Kumar YT:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 26, 2025
"Saying that only aggressive cricket can take Test matches forward isn’t entirely true. The real key to success in Tests is playing according to the situation. That doesn’t always mean slowing down—sometimes, you… pic.twitter.com/vTieQgbQLn
पुजारा का इंटरनेशनल करियर
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने भारत के लिए 7195 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 43.60 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं.
Focus is universally applicable, whether in art, science, sports, or life itself. Take your eyes off, and the moment slips. This video of Cheteswar “Monk” Pujara captures it perfectly!
— Abhishek Lenka (@AbhiLenka11) May 22, 2025
Test cricket is the best cricket!
pic.twitter.com/PlZmaG3sAg
युवा टीम इंडिया पर होगा बड़ा दारोमदार
इंग्लैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया के ऊपर काफी दबाव होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड इस बार इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है. टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह भरनी होगी. गिल के कंधो पर बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी का भी दबाव होगा. बतौर टीम इंडिया का कप्तान ये उनका पहला दौरा है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 9 छक्के 7 चौके….फिर भी क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हेनरिक क्लासेन, 12 साल से बरकरार