Chinnaswamy Stadium Stampede: 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. फाइनल मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया था. जीत का जश्न मनाने के लिए फ्रेंचाइजी जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हैं. घटना के बाद इस जिम्मेदार लोगों की तलाश चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले एक दावे ने सनसनी मचा दी है.
क्योंकि एक खिलाड़ी बुधवार के बाद विदेश का रहा था। वो टीम की जान है, चाहे इसके लिए 11 आरसीबी फैन्स की जान ही क्यों न चली जाए? अब वो खिलाड़ी आज विदेश जाएगा या टिकट कैंसल करा दी… https://t.co/dUVcVK8E5K
---Advertisement---— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) June 5, 2025
कौन है बेंगलुरु हादसे का जिम्मेदार?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 3 जून की रात को ट्रॉफी जीती और 4 जून को ही जश्न मनाने का फैसला किया. ऐसे में कहा जा रहा है की पुलिस इस समारोह के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी. बेंगलुरु के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डेक्कन हेराल्ड से कहा, ‘हमने उन्हें हतोत्साहित करने की कोशिश की, लेकिन वहां उन्माद चरम पर था. जश्न सुबह से ही जारी था और हमारे कर्मी थक चुके थे. हालांकि हम विजय जुलूस को रद्द करने में कामयाब रहे, लेकिन जश्न को एक ही स्थान तक सीमित रखने या इसे रविवार तक के लिए टालने के हमारे अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया, जब भावनाएं शांत हो जाएंगी.’
ऐसा ही बयान कर्नाटक विधानसभा के विपक्ष के नेता आर अशोका ने भी दिया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अधिकारियों की बात को क्यों इंग्रोर किया गया. किसकी वजह से अगले ही दिन इस कार्यक्रम का आजोयन किया गया. क्यों आरसीबी मैनेजमेंट ने मैच खत्म होने के फौरन बाद ही 4 जून के विजय जुलूस का ऐलान कर दिया. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक खुलासा हुआ है.

सोशल मीडिया के दावे से मचा बवाल
जून 4 को ही विजय जुलूस के सवाल पर दैनिक जागरण के खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी के सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ‘क्योंकि एक खिलाड़ी बुधवार के बाद विदेश जा रहा था. वो टीम की जान है, चाहे इसके लिए 11 आरसीबी फैंस की जान ही क्यों न चली जाए? अब वो खिलाड़ी आज विदेश जाएगा या टिकट कैंसल करा दी..’ भले ही उन्होंने अपने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन किस आरसीबी के स्टार की तरफ उनका इशारा था, ये फैंस खुद ही समझ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हुए इस दावे के बाद तो बवाल मच गया है. कुछ फैंस उस खिलाड़ी का बचाव कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उस स्टार पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RCB के खिलाफ हो 100 करोड़ का मुकदमा, जश्न के शोर में दबी 11 जिंदगी तो भड़क उठा दिग्गज क्रिकेटर!