---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: सीरीज में सभी 5 मुकाबले खेलने वाले 2 तेज गेंदबाज, एक को 10 तो दूसरे को मिले 14 विकेट

ENG vs IND: इंग्लैंड टूर पर तेज गेंदबाजों की बात करें तो 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूरे 5 टेस्ट खेले हैं. बाकी दोनों टीमों के फास्ट बॉलर अंदर-बाहर होते रहे. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये 2 सूरमा.

ENG vs IND Test Series
ENG vs IND Test Series

ENG vs IND: इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का रोमांच है. 4 मैचों तक टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है और दोनों टीमों सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए लंदन के द ओवल मैदान में उतरी हैं. यह सीरीज काफी बड़ी रही. 20 जून से शुरु हुए इस टूर में दोनों देशों की प्लेइंग 11 में हमने लगातार बदलाव देखे. भारत ने लगभग हर टेस्ट में एक ना एक बदलाव किया. खासकर गेंदबाजी डिपार्टमेंट में. आखिरी मैच में कप्तान गिल 4 बदलाव के साथ उतरे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीरीज में 2 तेज गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी मैच मिस नहीं किया. ये खिलाड़ी हर मैच में खेले और विकेट निकाले. इनमें एक मेजबान इंग्लैंड दूसरा भारतीय टीम का स्टार बॉलर है.

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रिस वोक्स और मोहम्मद सिराज ही 2 पेसर हैं, जिन्होंने सभी 5 टेस्ट खेले हैं. पहले मुकाबले से लेकर आखिरी तक कप्तानों ने इन दोनों खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया. सिराज ने जहां 4 टेस्ट में 15 विकेट लिए हैं तो वहीं वोक्स को अब तक 4 मैचों में 10 विकेट मिले हैं. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बेन स्टोक्स नंबर 1 पर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 17 शिकार किए, वहीं जसप्रीत बुमराह 3 मैचों में 14 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

---Advertisement---

मोहम्मद सिराज ने 4 टेस्ट में क्या किया?

सिराज ने अपनी धारदार बॉलिंग से सभी को इंप्रेस किया है. इस टूर पर उन्होंने 4 मैचों में 139 ओवर डाले और 14 विकेट निकाले. इस दौरान उन्होंने 556 रन खर्च किए हैं.

---Advertisement---

क्रिस वोक्स ने 4 टेस्ट में क्या किया?

दाएं हाथ के क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. 5वें टेस्ट की पहली पारी में वो खबर लिखे जाने तक एक विकेट निकाले चुके हैं. मतलब 5 मैचों में 176 ओवर डाले और 11 शिकार किए. इस दौरान 556 रन खर्च किए हैं. वोक्स और सिराज ने एक से रन लुटाए हैं.

चोटों ने किया तेज गेंदबाजों को परेशान

इंग्लैंड टूर पर भारतीय टीम के कई गेंदबाज चोट से परेशान दिए हैं. जसप्रीत बुमराह 5 में से 3 ही टेस्ट खेले. आकाशदीप भी अंदर बाहर होते रहे. प्रसिद्ध कृष्णा को भी लगातार मौके नहीं मिले. वहीं अर्शदीप सिंह का तो डेब्यू ही नहीं हुआ. कुछ ऐसा ही हाल इंग्लैंड के पेस अटैक का रहा. जोफ्रा आर्चर बीच सीरीज में आए. जोश टंग भी अंदर-बाहर हुए. ब्रायन कार्स भी पूरे मैच नहीं खेले. बेन स्टोक्स आखिरी टेस्ट से बाहर हैं. सिराज और वोक्स इकलौते पेसर हैं, जो पूरे मैच खेल रहे हैं.

5वें टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड- ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND 5th Test: बुमराह, पंत बाहर, 4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, कुलदीप को फिर नहीं मिला मौका

IPL 2026: 25 करोड़ और कप्तानी का ऑफर! हर हाल में KL Rahul को अपने पाले में लाना चाहती है ये टीम, आई चौंकाने वाला रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.