2 बार के विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले से मचाता था धमाल
एसेज सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने 2 बार विश्व कप का खिताब जीता है और भारत के खिलाफ सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...

Chris Woakes Retirement: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एसेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है. वोक्स बीते 14 सालों से इंग्लिश टीम में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. हाल ही में हुई भारत के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. इसी के साथ इंग्लैंड के लिए वोक्स 2 बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. साल 2019 वनडे विश्व कप और साल 2022 टी20 विश्व कप में उन्होंने टीम को खिताब दिलाने में अहम योगदान किया था.
Pleasure has been all mine. No regrets 🏴 pic.twitter.com/kzUKsnNehy
---Advertisement---— Chris Woakes (@chriswoakes) September 29, 2025
भारत के खिलाफ खेला आखिरी मुकाबला
क्रिस वोक्स ने टीम इंडिया के खिलाफ हाल ही में हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. वो सीरीज के सभी मैचों में गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के इकलौते तेज गेंदबाज थे. आखिरी मैच में हाथ टूटने के बाद भी वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और मैच को हर किसी के लिए यादगार बना दिया.
साल 2011 में किया था वोक्स ने डेब्यू
साल 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद वो टीम का अहम हिस्सा बने और उन्होंने कई मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया. 62 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2034 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 192 विकेट झटके हैं. इसी के साथ वनडे के 122 मैचों में वोक्स 172 विकेट हासिल कर चुके हैं तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 31 विकेट हैं.
रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले वोक्स?
क्रिस वोक्स ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कई बड़ी बात कही हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आखिरकार समय आ चुका है और मैंने तय कर लिया है कि ये ही सही समय है इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के लिए. इंग्लैंड के लिए खेलना एक बहुत ही बड़ी बात रही. मुझे खुशी है कि मैंने अपने सपनों को पूरा किया. पिछले 15 सालों में इंग्लैंड के लिए खेलना, थ्री लॉयन्स पहनना और टीम के साथियों के साथ मैदान साझा करना, जिनमें से कई मेरे लाइफटाइम दोस्त बन गए हैं, ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं सबसे अधिक गर्व के साथ याद करूंगा.”