एशेज के लिए करियर को दांव पर लगाने को तैयार हैं क्रिस वोक्स! नहीं कराएंगे कंधे की सर्जरी?
Chris Woakes: एशेज सीरीज में खेलने के लिए क्रिस वोक्स एक बड़ जोखिम उठाने वाले हैं. वोक्स को भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान कंधे में चोट लगी गई थी, लेकिन वो सर्जरी की बजाय रिहैब की प्रक्रिया अपना सकते हैं.
Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई. ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया. इस मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बड़ी दिलेरी का काम किया था.
टूटे कंधे के बावजूद वोक्स बल्लेबाजी करने उतरे थे और सबका दिल जीत लिया. हालांकि, वो स्ट्राइक पर नहीं आए थे. वहीं, अब वोक्स इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज में खेलने के लिए बेताब हैं और वो इसके लिए बड़ा जोखिम भी उठाने को तैयार हैं. इसको लेकर उन्होंने खुद एक बड़ा बयान दिया है.
वोक्स नहीं कराएंगे कंधे की सर्जरी?
36 साल के क्रिस वोक्स को भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट के पहले दिन कंधे में चोट लगी थी. बाद में स्कैन में पता चला कि उनकी कंधे की हड्डी खिसक गई है और उन्हें फिट होने में लंबा समय लगेगा. वोक्स की चोट का स्कैन हो चुका है और उन्हें नतीजों का इंतजार है, लेकिन उनका मानना है कि 8 हफ्ते का रिहैब प्रोग्राम उन्हें 21 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिट होने में मदद कर सकता है. वह एशेज में खेलने के लिए जोखिम उठा सकते हैं और कंधी की सर्जरी के बजाय ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया अपना सकते हैं.
Chris Woakes, who suffered a suspected shoulder dislocation against India, could be a doubt for the Ashes later this year.
READ: https://t.co/PYq49bjxZs pic.twitter.com/xvrcQHCdfX---Advertisement---— Wisden (@WisdenCricket) August 9, 2025
क्रिस वोक्स ने क्या कहा?
बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए वोक्स ने कहा, “मैं यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि यह कितना गंभीर है, लेकिन मुझे लगता है कि विकल्प सर्जरी करवाना या रिहैब का रास्ता अपनाना और इसे मजबूत बनाने की कोशिश करना होगा. मुझे लगता है कि स्वाभाविक रूप से इसके फिर से उभरने की संभावना होगी, लेकिन मुझे लगता है कि यह जोखिम आप उठाने को तैयार हो सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “मैंने फिजियो और विशेषज्ञों से जो सुना है, उसके अनुसार सर्जरी के बाद फिट होने में लगभग चार महीने या तीन से चार महीने लगेंगे. जाहिर है, यह एशेज और ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा है, इसलिए यह मुश्किल है. ‘रिहैबिलिटेशन’ में आठ सप्ताह का समय लगेगा, इसलिए यह एक विकल्प हो सकता है लेकिन मैं कोई भी फैसला रिपोर्ट आने के बाद करूंगा.” बता दें कि, क्रिस वोक्स ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5 मैचों में 52.18 की औसत से 11 विकेट लिए थे.
Arm in a sling, Chris Woakes has arrived to the crease 😱 pic.twitter.com/D4QDscnfXE
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 4, 2025