क्रिकेट में फिर हो सकती है चैंपियंस लीग टी20 की वापसी, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दी उम्मीद
दुनिया भर में मौजूद करोड़ों टी20 लीग क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने एक बड़ा बयान देते हुए उम्मीद दे दी है कि सालों पहले बंद हुए चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की वापसी हो सकती है. धूमल ने बाकायदा अपने बयान में चैंपियंस लीग की वापसी से जुड़ी संभावना का भी खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर …

अलग-अलग देशों की चैंपियन टी20 टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट ‘चैंपियंस लीग’ की फिर से वापसी हो सकती है. आपको बता दें कि चैंपियंस लीग का आखिरी टूर्नामेंट करीब 11 साल पहले 2014 में खेला गया था. लेकिन आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसके संकेत दिए हैं कि भविष्य में बीसीसीआई चैंपियंस लीग टूर्नामेंट की वापसी को लेकर पहल कर सकता है. एक इंटरव्यू में अरूण धूमल ने इसे लेकर ज़रूरी संभावनाओं पर बात की है.
बीसीसीआई फिर से देगी हरी झंडी!
पूरी दुनिया जानती है कि बीसीसीआई की मर्ज़ी के बिना चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट का आयोजन नामुमकिन है. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और आईपीएल की विजेता टीम के बिना चैंपियंस लीग का अस्तित्व मायने नहीं रखता. इसके अलावा चैंपियंस लीग के हितधारकों में भी बीसीसीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है. टूर्नामेंट के दोबारा शुरू किए जाने की संभावना के सवाल पर अरुण धूमल ने कहा, ‘यह टूर्नामेंट समय से पहले शुरू कर दिया गया था.
मैं आज किसी भी चीज को मना नहीं कर रहा, लेकिन सब इस पर निर्भर करता है कि हमारे पास समय है या नहीं. अगर यह टूर्नामेंट क्रिकेट को ग्लोबल स्तर पर कोई वैल्यू देता है, तो निश्चित रूप से हम इस पर विचार कर सकते हैं.’
IPL Chairman Arun Dhoomal has hinted for the return of Champions League T20 if window is available. (ESPNCricinfo) pic.twitter.com/KGqrr8XDU0
---Advertisement---— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 30, 2025
क्यों बंद हुई थी चैंपियंस लीग?
चैंपियंस लीग टी20 की शुरुआत साल 2009 में हुई थी और 2014 तक इसका आयोजन लगातार 6 बार हुआ. इस टूर्नामेंट में दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स से टॉप टीमें हिस्सा लेती थीं. लेकिन वक्त बीतने के साथ जहां आईपीएल की व्यूअरशिप और लोकप्रियता बढ़ती चली गई वहीं चैंपियंस लीग की टीवी व्यूअरशिप और लोकप्रियता गिरती चली गई. इसी के बाद 2015 में आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग और बेटिंग केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. जिसके बाद सितंबर-अक्टूबर में होने वाला टूर्नामेंट आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया
MI-CSK का रहा दबदबा
गौरतलब है कि चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में आईपीएल की दो दिग्गज टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा देखने को मिलता था. ये दोनों टीमें चैंपियंस लीग की सबसे ज्यादा सफल टीमें रहीं. जिन्होंने 2009 से 2014 के बीच खेले गए छह में से चार खिताब जीते. इस दौरान 1-1 बार ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स ब्लूज़ और सिडनी सिक्सर्स भी विजेता रहीं.
अरुण धूमल की मानें तो ग्लोबल होते क्रिकेट में फ्रेंचाइज़ी मॉडल अब कई देशों में सफल हो चुका है, ऐसे में चैंपियंस लीग जैसे टूर्नामेंट को दोबारा शुरू किया जा सकता है, लेकिन सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि इंटरनेशनल कैलेंडर में इसकी जगह बन पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: करोड़ों में लिया पैसा, प्रदर्शन रहा फीका, इन खिलाड़ियों ने डुबोई CSK की लुटिया!