Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूज 24 के साथ एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट से जुड़े प्लान को लेकर बातचीत की. उन्होंने अपने रिटायरमेंट से जुड़े सवालों पर साफ कहा कि जब तक शरीर और जज्बा साथ दे रहा है, तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे. शमी ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद का कोई तय प्लान नहीं है, लेकिन वो क्रिकेट से जुड़ाव बनाए रखना चाहते हैं, चाहे वो कोचिंग हो, कमेंट्री या फिर युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना हो.
शमी ने कहा, ‘जब तक जान है, तब तक देश के लिए खेलना है. उसके बाद जिंदगी को सुकून से जीना है.’ साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बच्चों को गाइड करना उन्हें हमेशा अच्छा लगता है और वो इस काम को भविष्य में जरूर करना चाहेंगे. शमी ने चोटों के बारे में भी बात की और कहा कि अब वो फिट हैं और वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके मुताबिक, अगर शरीर में कहीं तकलीफ हो तो टीम से ईमानदारी के साथ बात कर लेना बेहतर होता है, ताकि लंबे समय तक खेलने के लिए खुद को संभाला जा सके. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो..