---Advertisement---

VIDEO: कमेंट्री या कोचिंग? जानें क्या है मोहम्मद शमी का रिटायरमेंट प्लान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने कहा कि रिटायरमेंट का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। जब तक शरीर साथ दे रहा है, तब तक देश के लिए खेलते रहेंगे. ये भी देखें..

Edited By : Vikash Jha | Updated: Aug 30, 2025 01:04 IST
Share :

Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूज 24 के साथ एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट से जुड़े प्लान को लेकर बातचीत की. उन्होंने अपने रिटायरमेंट से जुड़े सवालों पर साफ कहा कि जब तक शरीर और जज्बा साथ दे रहा है, तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे. शमी ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद का कोई तय प्लान नहीं है, लेकिन वो क्रिकेट से जुड़ाव बनाए रखना चाहते हैं, चाहे वो कोचिंग हो, कमेंट्री या फिर युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना हो.

शमी ने कहा, ‘जब तक जान है, तब तक देश के लिए खेलना है. उसके बाद जिंदगी को सुकून से जीना है.’ साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बच्चों को गाइड करना उन्हें हमेशा अच्छा लगता है और वो इस काम को भविष्य में जरूर करना चाहेंगे. शमी ने चोटों के बारे में भी बात की और कहा कि अब वो फिट हैं और वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके मुताबिक, अगर शरीर में कहीं तकलीफ हो तो टीम से ईमानदारी के साथ बात कर लेना बेहतर होता है, ताकि लंबे समय तक खेलने के लिए खुद को संभाला जा सके. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो..

---Advertisement---

ये भी देखें:- VIDEO: मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास? खुद से दिया बड़ा जवाब

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.