8 T20, 6 ODI और 6 टेस्ट, इन 4 बड़ी टीमों से भिड़ेगा इंग्लैंड, टीम इंडिया के खिलाफ भी होगी ‘जंग’
England Home Cricket Schedule: भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम के लिए अगले साल को पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसका घोषणा की गई है और इस दौरान इंग्लिश टीम 20 टी 20, वनडे और रोमांचक टेस्ट मैच खेलती हुई दिखेगी. यहां देखें पूरा शेड्यूल

England Home Cricket Schedule: इंग्लैंड की टीम भारत के साथ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज खेल रही है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इस दौरे के बाद इंग्लिश टीम को साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और न्यूजीलैंड के साथ खेलना है और साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एसेज खेलने के लिए जाना है. इसी के साथ इंग्लैंड के लिए साल 2026 भी क्रिकेटिंग एक्शन से भी भरपूर रहेगा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अगले साल का पूरा होम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के साथ 4 जून से इसकी शुरुआत होगी और 4 बड़े देशों के साथ महामुकाबले देखने को मिलेंगे. नए शेड्यूल के तहत 20 वनडे, टी20 और टेस्ट मुकाबले होंगे. आइए आपको भी दिखाते हैं बोर्ड की तरफ से जारी किए गया पूरा शेड्यूल.
☀️ Summer 2026 looking 👌
🏏 Five countries incoming for a blockbuster summer! 😮
🗓 Full fixtures here 👇---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
न्यूजीलैंड के 3 मैचों की टेस्ट सीरीज
4 जून से न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा होगा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.
4 जून (गुरुवार): पहला रोथसे टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन, सुबह 11 बजे
17 जून (बुधवार): दूसरा रोथसे टेस्ट – द किआ ओवल, लंदन, सुबह 11 बजे
25 जून (गुरुवार): तीसरा रोथसे टेस्ट – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम, सुबह 11 बजे
भारत के साथ वनडे और टी20 सीरीज
साल 2026 में टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी. फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
1 जुलाई (बुधवार): पहला विटैलिटी आई टी20 – बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम, शाम 6:30 बजे
4 जुलाई (शनिवार): दूसरा विटैलिटी आई टी20 – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर, दोपहर 2:30 बजे
7 जुलाई (मंगलवार): तीसरा विटैलिटी आईटी20 – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम, शाम 6:30 बजे
9 जुलाई (गुरुवार): चौथा विटैलिटी आईलटी20 – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे
11 जुलाई (शनिवार): पाँचवाँ विटैलिटी आईटी20 – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन, शाम 6:30 बजे
14 जुलाई (मंगलवार): पहला मेट्रो बैंक वनडे – एजबेस्टन, बर्मिंघम, दोपहर 1 बजे
16 जुलाई (गुरुवार): दूसरा मेट्रो बैंक वनडे – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़, दोपहर 1 बजे
19 जुलाई (रविवार): तीसरा मेट्रो बैंक वनडे – लॉर्ड्स, लंदन, सुबह 11 बजे
पाकिस्तान के साथ होगी टेस्ट सीरीज
भारत से सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.
19 अगस्त (बुधवार): पहला रोथसे टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स, सुबह 11 बजे
27 अगस्त (गुरुवार): दूसरा रोथसे टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन, सुबह 11 बजे
9 सितंबर (बुधवार): तीसरा रोथसे टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम, सुबह 11 बजे
श्रीलंका से भिड़ेगी इंग्लिश टीम
सितंबर के महीने में इंग्लैंड एक और एशियाई देश श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. श्रीलंका के साथ इस दौरे पर इंग्लैंड 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.
15 सितंबर (मंगलवार): पहला विटैलिटी आई टी20 – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन, शाम 6:30 बजे
17 सितंबर (गुरुवार): दूसरा विटैलिटी आई टी20 – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़, शाम 6:30 बजे
19 सितंबर (शनिवार): तीसरा विटैलिटी आई टी20 – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर, tbc
22 सितंबर (मंगलवार): पहला मेट्रो बैंक वनडे – बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम, दोपहर 12:30 बजे
24 सितंबर (गुरुवार): दूसरा मेट्रो बैंक वनडे – हेडिंग्ले, लीड्स, दोपहर 12:30 बजे
27 सितंबर (रविवार): तीसरा मेट्रो बैंक वनडे – द किआ ओवल, लंदन, सुबह 10:30 बजे