---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: इन 8 टीमों ने कर दिया कप्तान का ऐलान, 2 पर सस्पेंस बरकरार

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें तैयार होती नजर आ रही हैं. इस बार हुए मेगा ऑक्शन में काफी फेरबदल देखने को मिला है. इस बार कई टीमों के कप्तान में भी बदलाव देखने मिल रहा है. यहां देखिए सभी टीमों के कप्तानों की पूरी लिस्ट

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया के दिग्गज इस लीग में धमाल मचाएंगे. अब तक 10 में से 8 टीमें अपने कप्तान का ऐलान कर चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसी 2 फ्रेंचाइजी हैं, जिन्होंने अभी तक कप्तान की तस्वीर साफ नहीं की है. 13 फरवरी को आरसीबी ने रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी. आइए जानते हैं इस बार कौन सी टीम का कौन लीडर है…

पाटीदार को आरसीबी ने सौंपी कमान

फाफ डु प्लेसिस के बाद अब रजत पाटीदार को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गई है. रजत मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं और बीते सालों में आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी ने उनको 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. विराट कोहली ने भी उनको अपना पूरा समर्थन दिया है. 

---Advertisement---

रुतुराज संभालेंगे सीएसके की कप्तानी

रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए इस सीजन में भी कप्तानी करेंगे. धोनी के बाद साल 2024 के सीजन में उनको टीम की कमान सौंपी गई थी. 28 साल के गायकवाड़ ने 65 पारियों में 2380 रन बनाए हैं और उनका औसत 41.75 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं. टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

---Advertisement---

मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस सीजन में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे. रोहित को हटाकर पिछले सीजन में पांड्या को कप्तानी मिली है. इस बार फ्रेंचाइजी ने पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पांड्या कप्तान के तौर पर गुजरात टाइटंस को खिताब जिता चुके हैं. पांड्या ने आईपीएल में 45 मैचों में कप्तानी करते हुए 26 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 19 में हार का सामना किया है.

कमिंस के हाथों में सनराइजर्स

काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ने पिछले सीजन में पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी थी. उनकी कप्तानी में टीम ने लीग मैचों में 14 में से 8 में जीत हासिल की थी. इसके साथ ही टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इस बार भी वो टीम के लिए कप्तानी करेंगे.

संजू रहेंगे राजस्थान के कप्तान

संजू सैमसन बीते कई सालों से फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए 61 मैचों में कप्तानी की है और 31 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि टीम अभी तक उनकी कप्तानी में खिताब नहीं जीत पाई है.

गुजरात की कप्तानी करेंगे शुभमन गिल

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन पिछले सीजन में अच्छा नहीं रहा था. पांड्या के जाने के बाद उन्होंने ही टीम की कमान संभाली थी. इस सीजन में भी वो ही टीम के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

पंजाब को मिला नया कप्तान

पंजाब किंग्स ने इस बार आईपीएल के लिए पूरी टीम ही बदल दी है. उन्होंने श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तानी सौंपी है. अय्यर की कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने दिल्ली की कप्तानी की है. 69 मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने 36 मैचों में जीत हासिल की है.

लखनऊ के कप्तान होंगे ऋषभ पंत

केएल राहुल को रिलीज करने के बाद लखनऊ ने इस बार ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है और इस बार वो टीम की कप्तानी करेंगे. दिल्ली छोड़ने के बाद अब पंत के ऊपर लखनऊ को जीत दिलाने का शानदार मौका होगा. 

दिल्ली और कोलकाता पर सस्पेंस बरकरार

दिल्ली और कोलकाता की टीमों के कप्तान का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. खबरों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल के हाथों में हो सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान घोषित करना एक चुनौती से कम नहीं होगा. वेंकटेश अय्यर को टीम ने 23.75 करोड़ में खरीदा है और हो सकता है कि वो टीम के कप्तान बनाए जाएं.

ये भी पढ़िए- कॉमेडी शो से विवादों में घिरे Ranveer Allahbadia को विराट कोहली ने किया अनफॉलो, सोशल मीडिया के दावों में कितनी सच्चाई?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.