Asia Cup 2025 से पहले ट्राई सीरीज में भिडेंगी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई, यहां देखें तीनों टीमों का स्क्वाड
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीम के बीच ट्राई सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का आयोजन यूएई में होगा. एशिया कप से पहले ये सीरीज तैयारियों के तौर पर देखी जा रही है. यहां देखें तीनों देशों का पूरा स्क्वाड

UAE Squad Announce: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन होना है. 29 अगस्त से इस सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के सभी मुकाबले सारजहा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस सीरीज को 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. तीनों टीमों के पास अपने स्क्वाड की खामियों को दूर करने का शानदार मौका होगा.
पाकिस्तान और यूएई का इस सीरीज और एशिया कप के लिए एक ही स्क्वाड है. पाकिस्तान टीम की कमान सलमान आगा को सौंपी गई है तो वहीं अफगानिस्तान की कमान राशिद खान के हाथों में होगी. यूएई की तरफ से मुहम्मद वसीम को कप्तान बनाया गया है. एशिया कप में भी ये तीनों ही टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे.
Muhammad Waseem to lead UAE in Inverex Solar Energy presents Bank Alfalah T20I Tri-Series 2025
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 27, 2025
More details: https://t.co/kWPdFXaWO1 pic.twitter.com/2BDTxJpfM7
29 अगस्त से होगी ट्राई सीरीज की शुरुआत
एशिया कप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 29 अगस्त को सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होगा. अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम का ऐलान पहले ही हो गया था. 27 अगस्त को यूएई की टीम का ऐलान भी हो गया है. टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगी. सीरीज का फाइनल मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा. यहां देखें पूरा शेड्यूल
29 अगस्त– अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त– यूएई बनाम पाकिस्तान
1 सितंबर– अफगानिस्तान बनाम यूएई
2 सितंबर– अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
4 सितंबर– यूएई बनाम पाकिस्तान
5 सितंबर– अफगानिस्तान बनाम यूएई
7 सितंबर– फाइनल
ट्राई सीरीज के लिए तीनों टीमों के स्क्वाड
यूएई का स्क्वाड- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सगीर खान
अफगानिस्तान का स्क्वाड – राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जानत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक। सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद
पाकिस्तान का स्क्वाड – सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम