Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, स्टार ऑलराउंडर की एंट्री
Champions Trophy 2025: चैंपयंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम का स्टार ओपनर टीम से बाहर हो गया है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में एक नई खिलाड़ी की एंट्री हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए कंगारू टीम में कूपर कोनोली को शामिल किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान मैथ्यू शॉट को चोट लग गई थी. जिसके बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
मैथ्यू शॉर्ट के चोटिल होने के बाद कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा था कि उन्हें सेमीफाइनल से पहले फिट होने में परेशानी होगी. अब शॉर्ट की गैरमौजूदगी में जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भारत के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
🚨 NO MATTHEW SHORT IN AUSTRALIA TEAM 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 3, 2025
– Cooper Connolly replaced Matthew Short in Australia's Squad vs India in Semifinal in this Champions Trophy. pic.twitter.com/Br6bBhEbVp
कूपर कोनोली का इंटरनेशनल करियर
21 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें तीन वनडे, दो टी20 इंटरनेशनल और एक टेस्ट मैच शामिल है. अब तक खेले गए मैचों में इस बल्लेबाज ने गेंद या बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं डाला है, लेकिन दुबई में भारत के खिलाफ स्पिन अटैक के प्रभाव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उनके नाम पर विचार किया है.
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: क्या हिसाब बराबर कर पाएगी यूपी वारियर्स? गार्डनर पर रहेंगी निगाहें
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जम्पा, कूपर कोनोली.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों नर्वस थे वरुण चक्रवर्ती? इस खिलाड़ी की मदद से खोला पंजा