Worcestershire vs Essex: इन दिनों जहां भारत में आईपीएल 2025 चल रहा है वहीं इंग्लैंड में काउंट्री क्रिकेट का रोमांच है. 16 मई को यहां एक मुकाबले के दौरान जब रनों की बारिश हो रही थी तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. मैच को बीच में कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और सभी हैरान रह गए. इसके वजह थी मधुमक्खियों का हमला, जिसने इस मुकाबले में खलल डाली और खिलाड़ियों को जमीन पर लेटने पर मजबूर कर दिया.
दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के तहत वॉर्सेस्टर और एसेक्स के बीच मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में दिन के आखिर में एक अनोखी घटना हुई. मधुमक्खियों के एक झुंड ने बिना कुछ सोचे हुए हमला कर दिया, लिहाजा मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी और अंपायर अपनी सुरक्षा के लिए जमीन पर लेट गए. जब मधुमक्खियां मैदान से बाहर चली गईं तो मैच दोबारा शुरू हो सका. इस घटना का वीडियो काउंटी चैंपियनशिप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वॉर्सेस्टरशर ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं. टीम के लिए रॉब जोन्स (54), मैथ्यू वेट (73), कासिफ अली (46) और टॉम टेलर (43) ने अहम पारियां खेलीं. मैथ्यू वेट और टॉम टेलर ने 8वें विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी की, जिससे टीम 350 के करीब पहुंच गई.
एसेक्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा?
एसेक्स के गेंदबाजों ने वॉर्सेस्टरशर को शुरुआती झटके दिए. शेन स्नेटर ने तीन विकेट झटके, जबकि *नोआ थाइन और मैट क्रिचली ने दो-दो विकेट लिए. **जेमी पोर्टर और कसुन रंजिता को एक-एक सफलता मिली. दिन का खेल समाप्त होने तक बेन एलिसन (34 रन) और यादविंदर सिंह (5 रन) क्रीज पर टिके हुए थे.
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: 1 चौका लगाते ही बड़ा कमाल करेंगे विराट, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दूसरे बैटर